Friday, June 9, 2023

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 26 May Episode: अभिनव के सच से अभीर हुआ हैरान, असली पिता की तालाश में छोड़ा घर

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Next Episode: टॉप टीआरपी रैंकिंग में लंबे समय से अपनी धाक जमाए हुए टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की कहानी अब एक नए मोड़ पर जाती नजर आ रही है। जहां शो की पूरी कहानी अक्षरा और अभिमन्यु के बेटे अबीर के इर्द-गिर्द घूम रही है, तो वही अभीर को भी अभिनव का सारा सच पता चल जाएगा जिससे उसे काफी गहरा सदमा लगेगा। ऐसे में अभिनव का सच सामने आने के बाद अभीर कौन सा कदम उठाता है और उसके इस कदम से अभिनव और अक्षरा की जिंदगी में कौन सा नया तूफान आता है, यह शो में कई नए ट्वीस्ट लेकर आने वाला है।

अक्षरा ने शुरू किया नया बिजनेस

ये रिश्ता क्या कहलाता है के आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अक्षरा ने कसौली में अपना होमस्टे का नया बिजनेस शुरू कर दिया है। वह अपने इस बिजनेस के बारे में अभिनव और अभीर को भी बता देती है। वह कहती है कि वह अपनी पढ़ाई के साथ-साथ इस बिजनेस को भी चलायेगी। इसके लिए उसने अपना शोरूम भी तैयार कर लिया है, जो भी टूरिस्ट आएगा वह उसी में रहेगा। अभिनव और अबीर दोनों को अक्षरा का यह नया बिजनेस आइडिया पसंद आता है और वह भी अक्षरा की मदद करने का फैसला कर लेते हैं।

इसके बाद अक्षरा अपना बिजनेस शुरू कर देती है और उसे पहली बुकिंग भी मिल जाती है, जिसके लिए वह अपना घर सजाने की तैयारी में जुट जाती है। वहीं दूसरी ओर कायरव और मनीष जो अक्षरा की चिंता में है वह दोनों आपस में बात करते हुए अभिमन्यु को लेकर चर्चा करते हैं। इस दौरान कायरक कहता है अभिमन्यु अभीर के जाने से कुछ बड़ा कदम उठा सकता है। अभी तक वह चुप है इसका मतलब कुछ तो गलत होने वाला है।

अभीर के सामने आएगा अभिनव का सच

कसौली पहुंच जाने के बाद अभीर को अभिनव का सच पता चल जाएगा। दरअसल अभिमन्यु जब कसौली पहुंचता है तो वह सीधे अक्षरा और अभिनव से मिलने पहुंच जाता है। इसके बाद वह सीधे अक्षरा पर भड़कते हुए कहता है- तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई अभीर को मुझे बिना बताए, यहां लाने की… 2 दिन का इंतजार नहीं कर सकती थी। जिसके बाद अक्षरा कहती है कि- अभीर को यहां आने का मन था और तुम्हें कोई गलतफहमी हुई है। अभिमन्यु यह सुनकर और भड़क जाएगा और कहेगा- अभीर को यहां आने का मन था और तुम्हें भी मौका मिल गया… उसे ले जाने का…। अब मैं अपने बेटे को वापस उदयपुर ले जाकर रहूंगा।

whatsapp-group

यह सुनकर अक्षरा भड़क जाएगी और वह अभिमन्यु को जवाब देते हुए कहेगी- उदयपुर ले जाना तो बड़े दूर की बात है, तुम उसे घर से बाहर तक नहीं ले जा सकते हो। अभिमन्यु अबीर का स्कूल बैग पैक करना शुरू कर देगा, लेकिन अक्षरा उससे उसे छीन लेगी। दोनों बैक को लेकर खींचतान करेंगे। इस बीच अगले एपिसोड में अभिनव का सारा सच अभीर के सामने आ जाएगा और उसे पता चल जाएगा कि उसका असली पिता कोई और है…।अभिनव उसका असली पिता नहीं है…।

google news

ऐसे में वह अपने असली पिता की खोज में निकल जाएगा। अभीर अपने असली पिता की खोज में घर छोड़ कर कहां जाता है और शो में कौन सा नया हंगामा मचता है… यह जाने के लिए आपको ये रिश्ता क्या कहलाता है का अगला एपिसोड देखना होगा।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,803FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles