Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Leatest Episode: टीवी इंडस्ट्री की टॉप-3 रैंकिंग में चल रहे टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में जबरदस्त ट्वीस्ट आने वाला है। जहां बीते 3 हफ्तों से सीरियल की कहानी अबीर के इर्द-गिर्द घूमती नजर आ रही है, तो वहीं अबीर को पाने के लिए अक्षरा और अभिमन्यु साम, दाम, दंड, भेद की रणनीति अपनाना शुरू कर चुके हैं। इस दौरान शो में अभिमन्यु अबीर को पाने के लिए अपनी मां मंजरी के बताएं रास्ते पर चलना शुरू हो गया है, तो वहीं दूसरी ओर अभिनव को अबीर को खो देने का डर सताने लगा है। ऐसे में उसके दिलो-दिमाग पर सिर्फ पैसा कमाने की होड़ मच गई है। वही अक्षरा अपने बेटे को अभिमन्यु से दूर करने के लिए लगातार वकील के साथ प्लानिंग कर रही है।
अबीर और रुही में हुई दोस्ती
ये रिश्ता क्या कहलाता है कि अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि किस तरह शो में शुरू से लेकर अंत तक सिर्फ ड्रामा ही ड्रामा नजर आएगा। सीरियल में यह देखने को मिलेगा कि अभिमन्यु गोयनका के घर से वापस आने के बाद खुशी से झूम रहा होगा, क्योंकि उसके दोनों बच्चों की दोस्ती हो गई है। तो वहीं मंजरी को जब इस बारे में बताएगा तो वह भी खुश हो जाएगी। यह सब देख कर आरोही का पारा और भी ज्यादा चढ़ जाएगा।
अबीर और रूही की दोस्ती की खुशी अबीर और मंजरी मना ही रहे होंगे कि तभी बिरला हाउस में एक लेटर आएगा, जिसमें अबीर की कस्टडी के लिए कोर्ट की तारीख दी गई होगी। ठीक इसी तरह का लेटर गोयनका हाउस में भी अक्षरा को मिलेगा। यह लेटर पढ़कर अक्षरा और अभिमन्यु एक-दूसरे का चेहरा देखते और हैरान परेशान होते नजर आएंगे। अभिमन्यु को बेटे को खो देने का डर लगातार सता रहा है।
कायरव को होगा मुस्कान के लिए प्यार का एहसास
वहीं दूसरी ओर गोयनका हाउस में चल रही नई लव स्टोरी में भी काफी ट्विस्ट आएंगे। जहां आप सीरियल में देखेंगे की कायरव मुस्कान से बात करने जा रहा है। इस दौरान मुस्कान उससे पहले माफी मांगती है और फिर कहती है कि- वह कल ही अपने घर चली जाएगी। हालांकि जब नीलीमा मुस्कान को लड़का दिखाने के लिए ले जा रही होती है, तब कायरव परेशान हो जाता है और वह उन्हें रोक देता है। कायरव उन्हे रोकने के बाद गोइयंका हाउस में एक नया ही तमाशा शुरू हो जाता है। कायरव की इस हरकत के बाद यह तो साफ है, कि इससे किससे मुस्कान ही उससे प्यार नहीं करती, बल्कि उसके दिल में भी मुस्कान के लिए फीलिंग है।
अक्षरा और अभिमन्यु ने अबीर के लिए पार की हद
ये रिश्ता क्या कहलाता है के लेटेस्ट एपिसोड में अक्षरा और अभिमन्यु बेटे अबीर को पाने के लिए हर हद पार कर देंगे। इस दौरान आप देखेंगे कि जब अभिनव को मार्केट में अपने कंधे पर बिठा लेगा और उसे लेकर भागने लगेगा तो यह अबीर अपने पापा के साथ टाइम स्पेंड करते हुए बहुत खुश नजर आएगा, लेकिन इसी दौरान अभिनव अबीर को लेकर गिर जाएगा और यह सब कुछ अभिमन्यु की ताई देख लेगी और वह घर जाकर यह सब कुछ बता देगी।
इस बीच सीरियल में अक्षरा और अभिमन्यु जब अबीर को लेकर कोर्ट में लड़ाई लड़ेंगे, तो वह अक्षरा से कहेगा कि उसका बेटा उसके और अभिमन्यु के पास सेफ नहीं है। ऐसे में वह अक्षरा पर उसके बेटे को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाता नजर आएगा। तो वहीं अब अक्षरा अभिमन्यु के आरोप पर बचाव में क्या कहती है और उस पर कौन सा नया वार खेलती है… यह देखने के लिए आपको ये रिश्ता क्या कहलाता है का लेटेस्ट एपिसोड देखना होगा।