Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 17 May Episode: बेटे का पाने के लिए अभि ने की छोटी हरकत, कोर्ट में अक्षरा को साबित किया बुरी मां

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Next Episode: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के लेटेस्ट एपिसोड में ड्रामे का डोज बढ़ने वाला है। शो के लेटेस्ट एपिसोड में जबरदस्त हंगामा मचने वाला है। दरअसल बीते 2 महीने से शो की पूरी कहानी अबीर की कस्टडी के इर्द-गिर्द घूम रही है। ऐसे में जहां एक ओर अक्षरा और अभिमन्यु बेटे के लिए कोर्ट पहुंच गए हैं, तो वहीं अब अभिमन्यु बेटे को पाने की होड़ में छोटी हरकत करता नजर आएगा। लेटेस्ट एपिसोड में आप देखेंगे कि अभिमन्यु अक्षरा को कोर्ट में बुरी मा साबित करेगा। वहीं दूसरी ओर अभिनव अपने बेटे अबीर के लिए अच्छा पिता बनने की कड़ी कोशिश कर रहा है। वह पैसे कमाने के लिए दिन-रात जुड़ा हुआ है। हालांकि इस दौरान अबीर को टाइम नहीं दे पा रहा, जिससे दोनों के रिश्ते पर फर्क पड़ रहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by jasleen (@abhira_forever_fp)

आरोही और अभिमन्यु में फिर हुई लड़ाई

अबीर के कारण मंजरी, आरोही और अभिमन्यु के बीच काफी बहस होगी। इस बहस के बाद आरोही घर छोड़ने का फैसला कर लेगी, जहां अपकमिंग एपिसोड के ड्रामे के बाद आरोही अपने कमरे में बैग पैक करने चली जाएगी तो वही अभिमन्यु भी उसके पीछे जाएगा। वह उसे मनाता हुआ नजर आएगा। हालांकि इस दौरान वह साफ कर देगी कि वह अपनी बेटी रूही को लेकर बिरला हाउस से जा रही है। ये सुनकर अभि साफ कह देता है कि वह दोनों को कहीं नहीं जाने देगा। इस दौरान लगातार बिगड़ते हालात देखने के बाद वह अपनी मां मंजरी के पास जाएगा और साफ कह देगा कि- मैं अबीर के लिए रुही को कभी नहीं छोड़ सकता।

कायरव ने तोड़ा मुस्कान का दिल

ऐसे में बिरला हाउस के ड्रामे के बाद गोइंयका हाउस के हंगामे की झलक भी आज के एपिसोड में नजर आएगी। जहां आप देखेंगे कि कायरव ने मुस्कान का दिल तोड़ दिया है। ऐसे में मुस्कान लेटेस्ट एपिसोड में गोइयका हाउस को छोड़ने का फैसला कर लेगी। इस दौरान नीलमा भी अभिनव से सवाल करेगी। जहां अभिनव यह साफ कहेगा कि उसे इस बारे में कुछ नहीं पता था। हालांकि इस दौरान अक्षरा यह बोलती नजर आएगी कि मुस्कान ने उसे यह बात बताई थी। ये सुनने के बाद नीलमा गोयनका परिवार को यह साफ कर देती है कि वह अपनी बेटी मुस्कान को लेकर वापस उदयपुर कसौली जा रही है। सभी उन्हें रोकने की कोशिश करेंगे, लेकिन वह अपनी बात पर अड़े रहेंगी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by jasleen (@abhira_forever_fp)

अक्षरा को बुरी मां साबित करेगी अभिमन्यु

वहीं ये रिश्ता क्या कहलाता है के एपिसोड में कोर्ट का ड्रामा भी नजर आएगा, जहां अक्षरा और अभिमन्यु दोनों को ही उनके वकील का फोन आता है। तब अभी को उसका वकील बताता है कि वह कोर्ट में अभिनव की खराब फाइनेंसियल कंडीशन का मुद्दा बनाएंगे, लेकिन इसके लिए अभिमन्यु मना कर देता है। इसके बाद वकील कहता है कि अब उनके पास अगला ऑप्शन अक्षरा को बुरी मा साबित करने का है, तभी वह अभी की कस्टडी पा सकते हैं। वही इसी तरह की सलाह अक्षरा को भी उसका वकील देता है और उन्हें अभि को गैर जिम्मेदार पापा बताने की बात कहता है।

ऐसे में अबीर के लिए चल रहा यह को ड्रामा कौन सा नया मोड़ लेता है और मुस्कान की प्रेम कहानी का अंत क्या कसौली जाने के बाद हो जाता है… यह जाने के लिए आपको ये रिश्ता क्या कहलाता है कि अपकमिंग एपिसोड के नए ड्रामे देखने होंगे।

Kavita Tiwari