फिल्म ये दिल आशिकाना (Ye Dil Ashiqana) आपको याद ही होगी…ये फिल्म आज से 20 साल पहले साल 2002 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने लोगों के दिलों पर ऐसी छाप छोड़ी थी कि लोग आज तक इस फिल्म में दिखाई गई लव केमिस्ट्री को भूल नहीं पाए हैं। ऐसे में क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म में मेन किरदार में नजर आए करण नाथ और जीविधा शर्मा(Jividha Sharma) आज कैसे दिखते हैं। दोनों 20 सालों में कितने बदल गए हैं और आज अपने दमदार अभिनय का तड़का कहां लगा रहे हैं।
कहां है जीविधा शर्मा?
बात करते हैं इस फिल्म में नजर आई एक्ट्रेस जीविधा शर्मा (Jividha Sharma Life Story) की। जीविधा शर्मा जब ये दिल आशिकाना फिल्म में नजर आई तो उनकी खूबसूरती से ज्यादा फिल्म में नजर आए उनके दिल ने लोगों का दिल जीत लिया। हर कोई उनकी अदाओं पर पहले से घायल था, ऐसे में एक्ट्रेस की खूबसूरती, एक्सप्रेशन और एक्टिंग में लोगों को उनका दीवाना बना दिया। इस फिल्म में जीविधा शर्मा ने लीड एक्ट्रेस के तौर पर रोल प्ले किया।
फिल्म हिट रही और इसकी पॉपुलैरिटी ने जीविधा के करियर को अचानक आसमान की ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया, लेकिन बुलंदियों के बावजूद भी जीविधा शर्मा धीरे-धीरे इंडस्ट्री से गायब हो गई है और इन 20 सालों में तो पूरी तरह से बदल गई हैं। आज जीविधा भले ही फिल्म इंडस्ट्री में ना नजर आ रही हो, लेकिन वह सोशल मीडिया पर आज भी फुल एक्टिव रहती है। उनका इंस्टाग्राम अकाउंट जहां वह अपने हर दिन से जुड़े उतार-चढ़ाव को सोशल मीडिया के जरिए साझा करती है।
हाल-फिलहाल उनके ग्लैमरस अंदाज की कुछ नई तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। खास बात यह है कि इन तस्वीरों में जीविधा शर्मा को देखने के बाद उन्हें पहचान पाना जरा मुश्किल है। याद दिला दे जीविधा ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में ये दिल आशिकाना के अलावा ताल जैसी दमदार फिल्मों में भी काम किया था।
काम के लिए किया साउथ का रूख
जीविधा ने फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन की बहन का किरदार निभाया था, लेकिन इसके बाद उन्होंने हिंदी सिनेमा जगत को अलविदा कह दिया। कहा जाता है कि उन्हें हिंदी फिल्मों से अच्छे ऑफर मिलना बंद हो गए थे, इसलिए उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री को छोड़ साउथ इंडस्ट्री का रुख किया। जीविधा शर्मा ने तमिल फिल्म युवारत्ना से साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू किया।
जीविधा पंजाबी फिल्मों में भी कर चुकीं है काम
इसके बाद जीविधा पंजाबी गाने में भी नजर आई। उन्होंने गुरदास मान के ऑपोजिट फिल्म मिनी पंजाब में काम करते हुए पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में भी डेब्यू किया। इसके बाद वह यार अनमुल्ले, दिल ले गई कुड़ी पंजाब दी, लॉयन ऑफ द पंजाब, दिल साडा लुटिया गया जैसी कई पंजाबी फिल्मों में काम किया।
जीविधा शर्मा ने अब तक कई अलग-अलग भाषाओं की फिल्मों में काम किया है। वह टेलीविजन इंडस्ट्री में भी काम कर चुकी है। बता दें उन्होंने तुम बिन जिऊं और जमीन से आसमान तक जैसे टीवी सीरियल्स में भी काम किया है। इसके अलावा वह सावधान इंडिया और फियर फाइल्स जैसे टीवी शोज में भी छोटे-मोटे किरदार कर चुकी है।