इस गेंदबाज ने रच दिया इतिहास, टी20 क्रिकेट में 7 विकेट लेकर मचाया धमाल, मात्र 21 रनों पर सिमटी टीम

best t20 bowling: कहा जाता है क्रिकेट में रिकॉर्ड बनते ही हैं टूटने के लिए। मलेशिया के राइट हैंड फास्ट बॉलर सयाजरुल इद्रस ने टी20 क्रिकेट में 7 विकेट चटकाकर अद्भुत रिकॉर्ड बना लिया है। वह ऐसा करने वाले टी20 क्रिकेट के इकलौते गेंदबाज बन गए हैं। मलेशिया के सयाजरुल इद्रस ने ने टी-20 विश्व कप एशिया बी क्वालीफायर मैच में चीन के विरूद्ध सिर्फ 8 रन देकर 7 बल्लेबाजों को आउट किया।

सयाजरुल की कातिलाना गेंदबाजी की बदौलत चीन की टीम केवल 11.2 ओवरों में 23 रनों पर सिमट गई। यह स्कोर टी20 क्रिकेट का तीसरा सबसे छोटा स्कोर है। सयाजरुल इद्रस ने टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने वाले पीटर अहो के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। बता दें कि पीटर ने तब सिएरा लियोन के विरुद्ध 5 रन देकर 6 विकेट झटके थे।

चीनी बल्लेबाजों ने किया आत्मसमर्पण

सयाजरुल इद्रस की धारदार गेंदबाजी के सामने चीन के बल्लेबाज सरेंडर हो गए। उन्होंने सभी 7 विकेट बोल्ड कर लिए हैं। सयाजरुल की घुमती गेंदों के सामने चीनी बल्लेबाजों ने आत्मसमर्पण कर दिया था। अब तक सयाजरुल ने 23 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, इनमें उन्होंने टोटल 47 व‍िकेट लिए हैं।

खतरनाक गेंदबाजी के आगे बेदम हुआ चीन

चीन ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया था। शुरुआती 4 ओवर में बगैर कोई विकेट खोए चीन ने 12 रन बनाए थे, जब सयाजरुल गेंदबाजी करने आए उसके बाद से ही चीनी बल्लेबाजों के पवेलियन जाने का सिलसिला शुरू हो गया। अपना आखिरी ओवर मेडन और 2 विकेट के साथ समाप्त करने वाले सयाजरुल ने खतरनाक गेंदबाजी की। 4 ओवर के स्पेल में उन्होंने मात्र 8 रन देकर 7 विकेट लिए। बात मैच की करें तो 23 रनों के मामूली लक्ष्य का पीछा करने उतरी मलेशिया ने 5 ओवर में एक गेंद रहते ही यह मुकाबला जीत लिया।

दीपक चाहर के नाम है ये रिकॉर्ड

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के पूर्ण मेंबरशिप वाले देशों में यह कारनामा टीम इंडिया के दीपक चाहर के नाम दर्ज है। चाहर ने साल 2019 में बांग्लादेश के विरुद्ध 7 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे। वही दीपक चाहर के साथ इस पोजीशन पर संयुक्त रूप से युगांडा के द‍िनेश है, जिन्होंने 7 रन देकर 6 विकेट लिए थे।