सस्ता ड्रोन लॉन्च कर Xiaomi में भारतीय बाजार में मचाया तहलका, खासियत देख खरीदने दौड़ पड़ेंगे

Xiaomi Drone Launch: अगर आपको भी आसमान में उड़ते ड्रोन पसंद है और आप भी इन्हें खरीदना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए काम की साबित हो सकती है। दरअसल Xiaomi के सब ब्रांड FIMI ने अपना नया मंत्रा ड्रोन लांच कर भारतीय बाजार में हंगामा मचा दिया है। बता दे इस ड्रोन को एडवांस जीपीएस सपोर्ट के साथ पेश किया गया है, इसकी खासियत यह है कि यह आसानी से वर्टिकल टेक ऑफ करने के साथ एक बार चार्ज होने के बाद 85 मिनट तक हवा में उड़ान भर सकता है। बता दें कि Xiaomi कंपनी अपने बाजार में लगातार विस्तार कर रही है। ऐसे में यह कंपनी ज्यादातर उन जबरदस्त स्मार्टफोन के चलते जानी जाती है, जो कम कीमत पर आपको बेहतरीन फीचर और बैटरी कैपेसिटी देते हैं। ऐसे में आइये हम Xiaomi के इन ड्रोन के बारें में डिटेल में बताते हैं।

Xiaomi FIMI Manta ड्रोन (Xiaomi Drone) की खासियत और फीचर

सबसे पहले इस Xiaomi के इस धांसू ड्रोन के फीचर्स की करते हैं। बता दे कंपनी ने इसे सब-ब्रांड FIMI के द्वारा हाल ही में पेश किया है। ये नया फिक्स्ड विंग ड्रोन आसानी से वर्टिकली टेकऑफ और लैंड करने में सक्षम बताया जा रहा है। बता दे Xiaomi FIMI Manta ड्रोन 43 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आसमान में उड़ सकता है।

बात Xiaomi FIMI Manta के बैटरी बैकअप की करें, तो बता दे कि इसमें 3000mAh की बैटरी दी गई है, जो लंगभग 60 मिनट्स तक उड़ सकता है और 5000mAh की बैटरी के साथ 85 मिनट्स तक उड़ने में सक्षम है। अब Xiaomi FIMI Manta के डाइमेंशन की बात करें तो मालूम हो कि इसमें 700mm के विंग्सपैन के साथ-साथ 445mm की लंबाई दी गई है। वहीं इसका कुल वजन 500 ग्राम का है।

ये भी पढ़ें- लॉन्‍च हुआ JioBook (2023) लैपटॉप, कम दाम मे मिलेगें iPad के जैसे फिचर; जाने कीमत  

Xiaomi FIMI Manta ड्रोन में 4 सीरियल पोर्ट के साथ-साथ आपकों एक जीपीएस एचडी एफपीवी, एक सीआरएसएफ प्रोटोकॉल रिसीवर और दो आईआईसी इंटरफेस भी इसमें सेट मिलेगा। खास बात ये है कि Manta ड्रोन उन यूजर्स के लिए बेस्ट ड्रोन है जो हवाई फुटेज को कैप्चर करना पसंद करते हैं। आप इस ड्रोन को एक बार चार्ज हो जाने के बा 85 मिनट तक हवा में रख सकते है।

Xiaomi FIMI Manta ड्रोन की कीमत

अब बात Xiaomi FIMI Manta की कीमत की करें, तो बता दे इसे 999 CNY यानी लगभग 11,537 रुपये में लॉन्च किया गया है। ये मार्केट में मौजूद दूसरे ड्रोन के मुकाबले काफी सस्ता है।

ये भी पढ़ें- धांसू है Jio का यह छोटू डिवाइस Jio AirFiber, बिना तार के देगा 1GB की इंटरनेट स्पीड, बस इतनी सी है कीमत

Kavita Tiwari