लॉन्‍च हुआ JioBook (2023) लैपटॉप, कम दाम मे मिलेगें iPad के जैसे फिचर; जाने कीमत  

jiobook launch: रिलायंस जियो ने आज एक नया लैपटॉप लॉन्च किया है। कंपनी ने अपने इस नए लैपटॉप का नाम जिओ बुक रखा है। एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि यह रिलायंस जिओ के पिछले साल आए जियो बुक से ज्यादा पोर्टेबल होगा। साथ ही इसकी बैटरी लाइफ भी पहले वाले के मुकाबले ज्यादा लंबी होगी। वहां इसके नए वर्जन के डिजाइन में भी बदलाव की उम्मीद जताई जा रही है। एक्सपोर्ट्स का कहना है कि कंपनी इसे नई अपडेट सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर के साथ मार्केट में अपग्रेड वर्जन में लॉन्च कर रही है। खास बात यह है कि इस लैपटॉप की कीमत भी काफी कम है। ऐसे में आइए हम आपको JioBook (2023) से जुड़ी यह सभी बातें डिटेल में बताते हैं।

लॉंच हुआ JioBook (2023) (Jiobook launch)

जिओ के सेकंड जनरेशन लैपटॉप को आज रिलायंस जिओ की ओर से लांच किया गया है। बता दें कि इससे पहले ही ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ऐमेज़ॉन पर टीज किया जा चुका है। इसका वजन सिर्फ 990 ग्राम का है। जियो बुक के प्रोसेसर को लेकर अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। वही यह माना जा रहा है कि नए जिओ लैपटॉप JioBook (2023) की बैटरी लाइफ भी पहले वाले वर्जन से काफी ज्यादा है। साथ ही यह 4G कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करता है।

2 कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च हुआ

बता दे जियो कंपनी ने JioBook (2023) के ब्लू और ग्रे दो कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में पेश किया है। यह लैपटॉप जिओ के ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। साथ ही इसमें आपको कई जियो ऐप्स पहले से इंस्टॉल मिलेंगे।

JioBook (2023) की कीमत

whatsapp channel

google news

 

बात JioBook (2023) की कीमत की कीमत की करें, तो बता दे कि इसे 20 हजार रुपये से कम में लॉन्‍च किया जा सकता है। वहीं याद दिला दे कि बीते साल अक्टूबर 2022 में गवर्नमेंट-ईमार्केटप्लेस (GEM) पर JioBook को 19,500 रुपये की कीमत पर मार्केट में पेश किया गया था। हालांकि बाद में कंपनी ने रिलायंस डिजिटल पर इस लैपटॉप की कीमत को घटाकर 15,799 रुपये कर दिया था।

कैसा है फीचर

फिलहाल नए JioBook (2023) की कीमत को लेकर अब तक ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। वहीं बात पिछले साल आए JioBook की करें, तो उसमें 11 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई थी। साथ ही बता दे कि जिओ के इस लैपटॉप में Snapdragon 665 प्रोसेसर था और साथ में 2GB LPDDR4x RAM और 32GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई थी। खास बात ये थी कि यह JioOS पर चलता है और इसकी बैटरी लाइफ 8 घंटे से ज्‍यादा है। वहीं फीचर और अपग्रेट नए वर्जन में इसकी बैटरी लाइफ में भी आपकों जबरदस्त सुधार नजर आयेगा।

ये भी पढ़ें- स्मार्टफोन से भी सस्ती कीमत मे आ रहा Jio Laptop, जानिए कब होगा लॉन्च और कीमत

Share on