WWE Owner Vince McMahon: WWE का क्रेज पूरे देश के लोगों के सर चढ़कर बोलता है। भारत भी इससे अछूता नहीं है। भारत में भी WWE की फाइट देखने वालों की लिस्ट लाखों-करोड़ों में है। करोड़ों लोग इस फाइट को मनोरंजन के तौर पर देखते हैं। ऐसे में बता दें कि WWE की इस लोकप्रियता का श्रेया Vince McMahon को जाता है। यह बात बेहद कम लोग जानते हैं कि विंस मैकमैहन (Vince McMahon) इस कंपनी के मालिक भी है।
कौन है WWE के मालिक Vince McMahon (Who is Vince McMahon)
Vince McMahon को दुनिया भर में WWE के फाइटर के तौर पर जाना जाता है। 77 साल के विंसमैकमोहन ने डब्ल्यू डब्ल्यू ई के बिजनेस को आज दुनिया भर के 150 देशों में प्रसारण के लिए फैला दिया है। ऐसे में आज उनका नाम और उनका यह कारोबार दोनों ही किसी पहचान के मोहताज नहीं है।
कई बार WWE की फाइट में यह देखा गया है कि विंस मैकमोहन खुद शो होस्ट करते हैं और अपने अनोखे अंदाज से दर्शकों के बीच काफी लोकप्रियता भी बटोरते हैं। बता दें कि वह सिर्फ शो को होस्ट ही नहीं करते, बल्कि वह कई बार रिंग में लड़ते हुए भी नजर आ चुके हैं।
दामाद भी है WWE फाइटर
बता दे की विंस मैकमैहन के दामाद भी WWE के फाइटर है। Vince McMahon को फाइट की रिंग में अपने दामाद ट्रिपल एच के खिलाफ भी फाइट करते देखा जा चुका है।

150 देशों में फैला है उसका WWE का कारोबार
90 के दशक में Vince McMahon पर कई गंभीर आरोप भी लग चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद भी आज वह पापुलैरिटी के उस मुकाम पर है, जहां 150 से ज्यादा देशों में उनका बिजनेस अपनी एक अलग पहचान रखता है। बता दे विंस मौजूदा समय में WWE के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन के तौर पर पदभार संभाल रहे हैं। उनकी टोटल नेटवर्थ 2.90 बिलियन डॉलर से ज्यादा की है।