WWE के किंग Scott Hall का निधन, अचानक आये 3 हार्ट अटैक

WWE के फैंस के लिए आज का दिन बुरी खबर के साथ शुरू हुआ। दरअसल WWE के हॉल ऑफ फेमर स्कॉट हॉल (Scott Hall Died) का आज अचानक निधन हो गया। 63 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। बता दे वह पिछले कुछ दिनों से लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर थे। बता दे स्कॉट को अचानक तीन हार्ट अटैक (Scott Hall Hospitalize Due To 3 Heart attack) आए थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां अंतिम सांस लेते हुए उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।

Scott Hall

WWE के सुपरस्टार थे स्कॉट हॉल

स्कॉट हॉल को WWE का सुपरस्टार कहा जाता था। उन्होंने दो वर्ल्ड चैंपियनशिप भी अपने नाम की थी। स्कॉट हॉल ने कुछ समय पहले ही अपने हिप सर्जरी कराई थी, जिसके बाद उनकी हालत लगातार खराब होती जा रही थी।

Scott Hall

स्कॉट हॉल का जन्म 20 अक्टूबर 1958 को अमेरिका में हुआ था। साल 1984 से उन्होंने अपना रेसलिंग करियर शुरू किया था, जिसके बाद उन्होंने साल 1991 में वर्ल्ड चैंपियनशिप रेसलिंग में शामिल होते हुए इसे अपने नाम किया। इसके बाद साल 1992 में WWE ने स्कॉट हॉल को साइन किया, जिसके बाद वह Razor Ramon के नाम से WWE की रिंग में उतरे।

Scott Hall

WWE में स्काट हॉल में चार बार इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया था। 1995 में समर स्लैम और रेसलमेनिया में स्कॉट हॉल ने केविन नैश, ब्रेट हार्ट, शॉन माइकल्स समेत कई बड़े सितारों के साथ उन्होंने मुकाबला करते हुए अपने दमदार अभिनय की छाप लोगों पर छोड़ी। साल 1996 में स्कॉट हॉल ने वर्ल्ड चैंपियनशिप रेसलिंग से जुड़ गए और अपने रिटायरमेंट तक वह यही रहें। इसके अलावा नई जनरेशन के लिए वह एक प्रेरणा भी थे।

Kavita Tiwari