सावधान! अब बालकनी में कपड़े सुखाए तो देना पड़ेगा भारी जुर्माना, जानें क्या है नया नियम

दुबई (Dubai) में हाल ही में कुछ ऐसे नए नियम बनाए गए, जिसे सुनने के बाद आपको थोड़ी हैरानी जरूर होगी और बड़ी बात यह है कि यह आपकी रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा है जिनका उल्लंघन करने पर आपको भारी जुर्माना (Dubai Municipality Advisory) भी देना पड़ेगा। इस नए नियम के तहत दुबई में रहने वाले लोगों को अब बालकनी में कपड़े सुखाने की इजाजत नहीं है और अगर ऐसा कोई करता है तो उसे भारी भुगतान जुर्माने के तौर पर देना पड़ेगा। क्या है जुर्माने की राशि और नया नियम? आइए हम आपको बताते हैं।

बालकनी में कपड़े सुखाने पर जुर्माना

भारत में ज्यादातर लोग बालकनी में ही कपड़े सुखाते हैं। इतना ही नहीं लोग बालकनी में सिगरेट भी पीते हैं और ऊपर से ही उसकी राख नीचे गिरा देते हैं और उन पर कोई जुर्माना भी नहीं लगता, लेकिन दुबई में ऐसा करने पर जुर्माना है। खबरों के मुताबिक इस तरह के नियमों का उल्लंघन करने पर 500 से 1500 दिरहम जाने 10,000 से ₹30,000 तक का जुर्माना देना पड़ता है।

ट्वीट कर दी नए नियम की जानकारी

गौरतलब है कि इन नए नियमों को दुबई नगरपालिका (Dubai Municipality Advisory New Rule) द्वारा जारी किया गया है। दुबई नगरपालिका ने शहर को साफ-सुथरा बनाने के उद्देश्य से यह सख्त कदम उठाने का फैसला किया है। बता दे सोमवार को एक ट्वीट के जरिए दुबई नगरपालिका ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि- अपनी बालकनी का गलत इस्तेमाल ना करें। साथ ही कहा गया कि- वह ऐसा कुछ ना करें जिससे उनकी बालकनी बुरी दिखे।

दुबई नगरपालिका द्वारा ट्वीट में लिखा गया कि- पर्यावरण जरूरतों और मांगों को लेकर जागरूकता बढ़ाने के लिए दुबई नगरपालिका यूएई के सभी निवासियों से शहर की सुंदरता और सभ्य स्वरूप को बिगाड़ने से बचने की अपील करती है। इसमें नियमों की जानकारी के साथ ही नियमों को तोड़ने वालों के प्रति लगने वाले जुर्माने का भी ऐलान किया गया है।

दुबई में किस-किस बात पर लगेगा जुर्माना

मालूम हो कि नए नियमों के तहत बालकनी या खिड़की पर कपड़े सुखाने पर, बालकनी से सिगरेट की राख छोड़ने पर, बालकनी से कूड़ा फेंकने पर, बालकनी को धोते समय पानी के नीचे गिरने, एसी से पानी टपकने, बालकनी में चिड़ियों के दाना खिलाने से शहर में गंदगी फैलती है। बालकनी में किसी भी तरह का एंटीना लगाने पर भी जुर्माना लगाया गया है। बता दें इन नए नियम सिर्फ कागजों पर ही नहीं बनाए जाएंगे बल्कि इन्हें तोड़ने पर सख्ती से जुर्माना का प्रावधान भी दुबई नगर निगम पालिका द्वारा निर्देशित किया गया है।