World Cup 2023 में उतरेंगे 6 IPL कप्तान, जाने किसके पास है कितने अवॉर्ड और कौन है सबसे बड़ा धुरंधर?

ICC World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 आयोजन इस बार भारत में किया जा रहा है। 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट का आखिरी मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। वर्ल्ड कप 2023 में 10 टीमें हिस्सा लेने वाली है, जिसमें भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका की ओर से अपने-अपने स्क्वॉड टीम का ऐलान कर दिया गया है। इसी के साथ यह साफ हो गया है कि इस बार वर्ल्ड कप में इंडियन प्रीमियर लीग के छह कप्तान मैदान में अपना हुनर दिखाएंगे। इसमें भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के अलावा और भी कुछ धुरंधर खिलाड़ियों के नाम शामिल है।

रोहित शर्मा

बता दे रोहित शर्मा आईपीएल में मुंबई इंडियंस की कमान संभालते हैं रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस पांच बार यह खिताब जीत चुके हैं। वहीं इस बार वर्ल्ड कप 2023 में रोहित शर्मा बतौर कप्तान भारतीय क्रिकेट टीम की कमान संभालेंगे।

ये भी पढ़ें- Mohammed Siraj Net Worth: करोड़ों के मालिक है भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद सिराज, लगजरी है साहब का लाइफस्टाइल

बता दे रोहित शर्मा के अलावा इस लिस्ट में हार्दिक पांड्या, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल का नाम भी शामिल है। यह तीनों भी आईपीएल के मैदान में अपनी अपनी टीमों के कप्तान है। हार्दिक ने अपनी कप्तानी में गुजरात टाइटंस को एक बार ट्रॉफी दिलाई है, जबकि श्रेयस अय्यर का आभी इस मामले में कोई खाता नहीं खुला है। वहीं पिछले सीजन 2023 में चोट के कारण श्रेयस अय्यर नहीं खेल पाए थे। उनकी जगह नीतीश राणा ने टीम की कमान संभाली थी।

आईपीएल कप्तान मार्करम-वॉर्नर भी वर्ल्ड कप खेलेंगे

इस लिस्ट में इन भारतीय धुरंधरों के अलावा साउथ अफ्रीका के एडेन मार्करम का नाम भी शामिल है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर भी ऑस्ट्रेलिया की तरफ से वर्ल्ड कप 2023 का हिस्सा बनेंगे। बता दे मार्करम सनराइज हैदराबाद के कप्तान है। हालांकि पिछले सीजन में सनराइज हैदराबाद से उन्हें हटाकर नए कप्तान बनाया गया था। वहीं डेविड वॉर्नर पिछले सीजन में रेगुलर कप्तान ऋषभ पंत की गैर मौजूदगी में दिल्ली कैपिटल्स की कमान संभाल रहे थे। बता दे वॉर्नर की कप्तानी में हैदराबाद की टीम साल 2016 में ट्रॉफी जीत चुकी है।

इन सबके अलावा केएल राहुल जो कि आईपीएल में लखनऊ सुपरजाइंट्स की कप्तानी करते हैं, वह भी इसका हिस्सा है। कुल मिलाकर आईपीएल के 6 कप्तान है जो वर्ल्ड कप 2023 का हिस्सा होंगे।

वर्ल्ड कप में उतरने वाली भारत की टीम के खिलाड़ियों के नाम

  • रोहित शर्मा (कप्तान),
  • विराट कोहली,
  • जसप्रीत बुमराह,
  • शुभमन गिल,
  • केएल राहुल,
  • हार्दिक पंड्या (उपकप्तान) ,
  • श्रेयस अय्यर,
  • रवींद्र जडेजा,
  • ईशान किशन,
  • सूर्यकुमार यादव,
  • कुलदीप यादव,
  • मो. सिराज,
  • मो. शमी,
  • अक्षर पटेल,
  • और शार्दुल ठाकुर.
Manish Kumar