World Cup के लिए भारत ने किया 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, ये 6 क्रिकेटर पहली बार खलेंगे वर्ल्ड कप, देखें List

World Cup 2023 Team India: भारत में इस साल 5 अक्टूबर से वनडे वर्ल्ड कप का आगाज होने वाला है। ऐसे में वनडे वर्ल्ड कप 2023 में शामिल होने वाली सभी टीमों ने अपनी स्क्वायड टीम का ऐलान कर दिया है। आज भारत में भी इस टूर्नामेंट के लिए अपनी 15 सदस्य टीम का ऐलान कर दिया। इस दौरान बीसीसीआई ने बताया कि कप्तान रोहित शर्मा की अगवाई में 15 सदस्यों की टीम मैदान में उतरेगी, जिसमें 6 खिलाड़ी ऐसे हैं जो पहली बार वनडे वर्ल्ड कप खेलते हुए नजर आएंगे। इस लिस्ट में शुभ मंगल, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, मोहम्मद सिराज, श्रेयस अय्यर और शार्दुल ठाकुर का नाम शामिल है।

वही अक्षर पटेल भी इस दौरान पहली बार वन-डे वर्ल्ड कप खेलते नजर आ सकते हैं। बता दे इससे पहले उन्हें 2015 में उतरने वाली टीम में भी शामिल किया गया था, लेकिन इस दौरान उन्हें किसी भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था। वहीं इसमें तीन खिलाड़ी ऐसे हैं, जो तीन से ज्यादा बार वर्ल्ड कप खेल चुके हैं। आइये हम आपको वर्ल्ड कप में शामिल होने वाली भारत के 15 धुरंधरों के नाम बताते हैं।

वर्ल्ड कप के मैदान में उतरेंगे भारत के यह धुरंधर(World Cup 2023 Team India)

भारत की मेजबानी में हो रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 में बतौर गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव को जगह दी गई है। वही ऑलराउंडर के तौर पर हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर और रविंद्र जडेजा मैदान में नजर आएंगे। वहीं बतौर बल्लेबाज इस दौरान मैदान में रोहित शर्मा की कप्तानी में शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और ईशान किशन खेलेंगे।

चौथी बार वर्ल्डकप खेलने मैदान में उतरेंगे विराट कोहली

बता दे विराट कोहली का यह चौथा वर्ल्ड कप मैच होगा। वर्ल्ड कप के लिहाज से वह टीम इंडिया के सबसे अनुभवी खिलाड़ी होंगे। उन्होंने साल 2011, 2015 और 2019 का भी वर्ल्ड कप खेला है। भारतीय टीम ने 2011 में एमएस धोनी की कप्तानी में अंतिम बार वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। वही तीन बार वर्ल्ड कप का हिस्सा बनने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा, कप्तान रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का नाम शामिल है। यह तीनों खिलाड़ी 2015, 2019 वर्ल्ड कप में शामिल हो चुके हैं और अब तीसरी बार वनडे वर्ल्ड कप 2023 का भी हिस्सा बनेंगे।

पहली बार खेलेंगे ईशान किशन-केएल राहुल

वनडे वर्ल्ड कप के लिए घोषित की गई टीम में विकेट कीपर संजू सैमसन को मौका नहीं मिला है। वहीं ईशान किशन और केएल राहुल बतौर विकेटकीपर टीम में अपनी जगह बना पाए हैं। वही टी20 के नंबर वन बेटर सूर्यकुमार यादव को भी वर्ल्ड कप की टीम में उतर गया है। हालांकि उनका वन डे रिकॉर्ड कुछ खास नहीं है। ऐसे में वह वर्ल्ड कप में अपने बल्ले का हुनर दिखाते हैं या नहीं, यह तो आने वाले वक्त में ही पता चलेगा।

दो बार वर्ल्ड कप जीत चुका है भारत

बता दे वनडे वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई 15 सदस्यों की टीम में सिर्फ विराट कोहली ही वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीतने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं। ऐसे में बाकी अन्य 14 खिलाड़ियों के पास पहली बार वर्ल्ड कप जीतने का मौका है। साल 2011 में टीम ने भारत की मेजबानी में खेले गए वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। भारतीय टीम अब तक दो बार वर्ल्ड कप जीत चुकी है। इस दौरान कपिल देव की कप्तानी में साल 1983 में और साल 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में वर्ल्ड कप ट्रॉफी भारत को मिली थी। वहीं सबसे ज्यादा वर्ल्ड कप जीतने वालों की लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया का नाम शामिल है।

ये भी पढ़ें- IND vs PAK: एशिया कप में दूसरी बार भिडेंगे भारत-पाकिस्तान के धुरंधर, देखें सुपर-4 में के मुकाबला का शेडूयल

Kavita Tiwari