ICC World Cup 2023 Ticket Prices: भारत में इस साल आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन किया जा रहा है। ऐसे में जहां एक ओर वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सभी मैचों की लिस्ट और तारीख के सामने आ गई है, तो वहीं अब सभी मैचों की टिकटों की कीमत का भी धीरे-धीरे खुलासा हो रहा है। इस कड़ी में बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन ने फैंस के लंबे इंतजार को खत्म करते हुए फाइनली बंगाल के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेले जाने वाले विश्वकप के दूसरे फाइनल मैच जो 16 नवंबर को खेला जाएगा। उसकी टिकट की कीमत का खुलासा कर दिया है। ऐसे में अगर आप यह मैच देखना चाहते हैं, तो आइए हम आपको इस के टिकट के बारे में डिटेल में बताते हैं।
कितने की होगी ईडन गार्डन में खेले जाने वाले सेमीफाइनल मैच की टिकट?
बता दे बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि ईडन गार्डन में होने वाले विश्व कप सेमीफाइनल और भारत अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले मैच के लिए टिकट की कीमत ₹900 से लेकर ₹3000 के बीच में होगी। ₹900 वाला टिकट अपर टीयर के लिए होगा, जबकि बी, एल ब्लॉक की टिकट की कीमत ₹3000 होगी। वहीं दो मैचों के लिए अन्य दो स्टेज पर 1500 रुपये (डी, एच ब्लॉक) और 2500 रुपये (सी, के ब्लॉक) होंगे।
कितनी होगी World Cup 2023 मैंचों की टिकट
गौरतलब है कि ईडन गार्डन में 63,500 दर्शकों के बैठने की क्षमता है। ऐसे में यहां विश्व कप में कुल 5 मुकाबले खेले जाएंगे। यहां बांग्लादेश और नीदरलैंड के बीच खेले जाने वाले मैच की टिकट काफी सस्ती है। बता दे इस दौरान मैच को देखने के लिए फैंस को अपर टीयर के लिए 650 रुपए अपर टीयर, 1500 रुपये बी, सी, के, एल ब्लॉक के लिए और डी और एच ब्लॉक के लिए 1,000 रुपये का टिकट खरीदना होगा।
पाकिस्तान के मैचों की टिकट कितने की है?
इसके साथ ही इसी मैदान पर पाकिस्तान को इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ दो मैच खेलने हैं। इन मैचों की टिकट की कीमत की बात करें, तो बता दें कि अपर टीयर के लिए ₹800 जबकि डी और एच ब्लॉक के लिए 1200 रुपए, सी ब्लॉक के लिए 2000 रुपए और बी और एच ब्लॉक के लिए 2200 रुपए की टिकट खरीदनी होगी।
World Cup 2023 में खेलें जायेंगे 48 मैंच
मालूम हो कि विश्व कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर को होगा और इसका फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा। इस दौरान इस पूरे टूर्नामेंट में कुल 48 मैच खेलें जायेंगे, जिसमें 10 टीमें आपस में भिड़ती नजर आएंगी। बता दे इस दौरान पहला मैच पिछली बार की फाइनलिस्ट रही इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीम के बीच में खेलें जायेंगे।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024