World Cup 2023, Pakistan ODI WC 2023 Schedule: वर्ल्ड कप 2023 की तारीखों का ऐलान हो गया है। इस बार वर्ल्ड कप का आयोजन भारत का रहा है। भारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक वनडे टूर्नामेंट वर्ल्ड कप 2023 खेला जाएगा। टूर्नामेंट की शुरुआत 5 अक्टूबर को होगी और खिताबी मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दे पाकिस्तान का पहला मैच 6 अक्टूबर को क्वालीफायर में सिलेक्ट हुए टीम के साथ होगा।
5 शहरों में होंगे पाकिस्तान के वर्ल्ड कप मैच
बता दे वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान को शहरों के चयन को लेकर काफी परेशानी हुई थी। इसे लेकर आईसीसी कमेटी के बीच भी काफी लंबे समय तक चर्चा हुई। हालांकि इस दौरान उनकी मांगों को नहीं माना गया। वही बात शेड्यूल की करें तो बता दें कि शेड्यूल के हिसाब से पाकिस्तान को सिर्फ 5 शहरों में मुकाबले खेलने को मिलेंगे। बाबर आजम एंड कंपनी ग्रुप स्टेज का दूसरा और आखिरी के दोनों मैच भी इन्हीं 5 शहरों के बीच खेलना है। कुल मिलाकर पाकिस्तान 9 मैच खेलेगी, जिनके लिए 5 शहरों का चयन किया गया है। इस दौरान अहमदाबाद, चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता और बेंगलुरु में खेले जाएंगे।
बता दे 6 और 12 अक्टूबर को जिंबाब्वे में चल रहे विश्व कप क्वालीफायर की दो सफल टीमों के खिलाफ होने वाले टूर्नामेंट में उनकी अपेक्षाकृत आसान शुरुआत होगी। इसके बाद सेट पर भारत के खिलाफ ब्लॉकबस्टर मुकाबला होगा। इसका आयोजन 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में किया जाएगा। इस मैच के बाद पाकिस्तान को कोई राहत नहीं मिलेगी, क्योंकि 5 बार की चैंपियन शिप ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश और पिछले साल विश्व कप फाइनल लिस्ट रही। न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान के मुकाबले खेले जाएंगे। पाकिस्तान कालीचरण 12 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन में जॉस बटलर की टीम के खिलाफ खत्म होगा।
कब होंगे सेमीफाइनल मैच
बता दे टूर्नामेंट वर्ल्डकप 5 अक्टूबर से शुरू होगा। इस दौरान 10 टीमें आपस में एक-दूसरे को मात देती नजर आएंगी। हर टीम के लिए 9 मैच निर्धारित किए गए हैं। सबसे अधिक अंक हासिल करने वाली टीम सेमीफाइनल में पहुंचेगी, जो 15 और 16 नवंबर को निर्धारित किया गया है। वही फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
2023 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के मैंच कब-कब और कहां
- 6 अक्टूबर – पाकिस्तान vs क्वालीफायर, हैदराबाद
- 12 अक्टूबर – पाकिस्तान vs क्वालीफायर 2, हैदराबाद
- 15 अक्टूबर – भारत बनाम पाकिस्तान, अहमदाबाद
- 20 अक्टूबर – ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान, बेंगलुरु
- 23 अक्टूबर – पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान, चेन्नई
- 27 अक्टूबर – पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका, चेन्नई
- 31 अक्टूबर – पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, कोलकाता
- 4 नवंबर – न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान, बेंगलुरु
- 12 नवंबर – इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान, कोलकाता
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024