पाकिस्तान के हाथ में है वेस्टइंडीज की किस्मत! उसके एक फैसले से मिल सकती है वर्ल्ड कप में एंट्री; जाने कैसे?

Pakistan And West Indies Cricket Team: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन इस बार भारत का रहा है। इस पूरे टूर्नामेंट के 46 के 46 मैच भारत में ही होंगे। हालांकि आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के टूर्नामेंट में क्वालीफायर मुकाबले से ही वेस्टइंडीज की टीम बाहर हो गई है। खराब प्रदर्शन के चलते वेस्टइंडीज की टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अपनी जगह नहीं बना पाई है। इस टूर्नामेंट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब वेस्टइंडीज के धुरंधर वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं होंगे। यह खबर अपने आप में हर किसी को हैरान कर रही है। ऐसे में क्या आप जानते हैं कि अभी भी वेस्टइंडीज के पास एक मौका है और यह मौका उन्हें सिर्फ पाकिस्तान की वजह से मिल सकता है। कैसे…आइए हम आपको डिटेल में बताते हैं।

क्या पाकिस्तान देगी वेस्टइंडीज को एक और मौका

गौरतलब है कि क्वालीफायर के सुपर सिक्स के मुकाबले में स्कॉटलैंड के खिलाफ मैदान में उतरी वेस्टइंडीज की टीम अपने खराब प्रदर्शन के कारण इस मैच को हार गई और इसी के चलते वह वर्ल्ड कप 20 के क्वालीफाइंग राउंड से बाहर हो गई। वेस्टइंडीज की टीम विश्व कप में जगह बनाने से भले ही चूक गई हो, लेकिन अभी उनके पास एक उम्मीद की किरण बाकी है। दरअसल पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप को लेकर अब तक कोई फैसला नहीं लिया है। बोर्ड की तरफ से देश के प्रधानमंत्री को भारत में जाकर टूर्नामेंट खेलने के लिए एक पत्र लिखा गया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को अब तक सरकार के जवाब का इंतजार है। सरकार के जवाब के बाद ही पीसीबी कोई फैसला लेगा।

मालूम हो कि पीसीबी के खेलने और ना खेलने के फैसले पर ही वेस्टइंडीज के आईसीसी विश्व कप में शामिल हो पाने की आखिरी उम्मीद टिकी है। दरअसल अगर पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप में खेलने से मना कर देती है, तो फिर क्वालीफायर की तीसरी टीम को खेलने का मौका मिल जाएगा। हालांकि बता दे कि वेस्टइंडीज के लिए पाकिस्तान के ना खेलने के बाद भी वर्ल्ड कप में एंट्री करने का रास्ता आसान नहीं होगा।

इसके लिए उन्हें अपने आखरी दो मुकाबलों में लगातार जीत दर्ज करनी होगी। बता दे अभी वेस्टइंडीज का श्रीलंका और जिंबाब्वे से मुकाबला होना है। अगर पाकिस्तान इस टूर्नामेंट में खेलने से पीछे हटती है, तो यह दोनों मैच जीतकर वेस्टइंडीज सुपर सिक्स में जगह बना सकती है। हालांकि इसके लिए वेस्टइंडीज को यह दोनों मैच जबरदस्त रन रेट के साथ जितने होंगे और तीसरे नंबर पर टूर्नामेंट में अपनी जगह बनानी होगी।

Kavita Tiwari