आज के दिनों में लोगों को खुश रहना इतना भी आसान नहीं होता, आए दिन लोगों के जिंदगी में तमाम तरह की परेशानियां आती है रहती हैं, जिससे लोग चाह कर भी खुश नहीं रह पाते हैं। इन सभी को ही ध्यान में रखकर ‘बिहारी वॉइस’ अपने पाठकों को खुश रखने के लिए जोक्स का पिटारा लेकर आते रहताहै ताकि पाठकों के चेहरे पर मुस्कान बनी रहे और उनकी जिंदगी सुखमय रहें। तो आइए पढ़ते हैं आज के जोक्स–
जोक्स–1
पप्पू माइक्रोसॉफ्ट कंपनी में interview देने गया ।
इंटरव्यूकर्ता- पप्पू Java के चार version का नाम बताइए।
पप्पू- सर जी…. मर जावा, मिट जावा, लुट जावा, और सद्दके जावा ।
इंटरव्यूकर्ता- शबाश, अब सीधा घर जावा ।
जोक्स–2
एक बार पाकिस्तानी एयर फ़ोर्स के पायलट फाइटर प्लेन सीखने चीन गए…
चीनी पायलट ने प्लेन सिखाते हुए कहा: ये बटन दबाएंगे तो प्लेन ऊपर उड़ेगा
दूसरी बटन दबाते हुए बोला : इससे प्लेन दाएं मुड़ता है
एक और बटन दबाते हुए कहा: इसेसे प्लेन स्पीड पकड़ लेता है
पाकिस्तानी पायलट पूछा: यह प्लेन रुकता कैसे है..??
तभी चीनी पायलट के मुह से निकला: उसकी क्या जरूरत, इंडियन आर्मी है न।
जोक्स–3

जोक्स–4
बेटा अपने कमरे में ख़ुशी से काफी उछल रहा था
मम्मी – आज बड़ा खुश है क्या बात है बेटा?
बेटा-बस मत पूछो मां
मम्मी-सुन जल्दी से बता क्या गुल खिला रहा है।
बेटा- बस आपकी होने वाली बहू 12 th में पास हो गई है।
फिर दे लात, दे चप्पल।
जोक्स–5
एक ताऊ 10 साल बाद एक मुकदमा जीते।
जज-बधाई हो बाबा जी, आपने यह केस जीत लिया ।
ताऊ-शाबाश , भगवान तेरी बहुत तरक्की करे… तू दरोगा बन जाय।
जज-रे ताऊ , मैं जज हूं जज ।
जज दरोगा से बड़ा होवे है ना,
ताऊ- ना जी, मेरी नजर में तो दरोगा ही बड़ा होवे है।
जज-वो कैसे ?
ताऊ- तूने इस केस को खत्म करने में 10 साल लगा दिए ,
और वो दरोगा मुझे शुरू में ही बोल रहा था ,
बावा 5000 दे दो , मामला तुरंत रफा दफा कर दूंगा।
जज बेहोश….
जोक्स–6

जोक्स–7
सब को पता है कि हरियाणवी आदमी उल्टे जवाब देता है!!
पर ऐसा नहीं है लोग भी सवाल उल्टे करते हैं।
जैसे एक ताऊ जब बाल कटवाने गया तो हज़ाम ने पूछा,
ताउ क्या बाल छोटे करने है?
ताऊ: सुन बड़े कर सके है तो बड़े कर दे।
जोक्स–8
डॉक्टर औरत के मुंह में थर्मामीटर दिया
और कुछ देर तक ऐसे ही रखने को कहा
ऐसे पत्नी को खामोश देख कर पति को रहा नहीं गया
और पूछा -डॉक्टर साहब यह जो चीज कितने की आती है।
जोक्स–9
टीचर : बच्चो, तुम लोग वादा करो कि कभी भी शराब, सिगरेट नहीं पिओगे।
बच्चे : जी नहीं पीएंगे।
टीचर : कभी भी लड़कियों का पीछा नहीं करोगे!
बच्चे : जी नहीं करेंगे।
टीचर : लड़कियों से दोस्ती भी नहीं करोगे!
बच्चे : नहीं करेंगे।
टीचर : अपने वतन के लिए जान दे दोगे!
बच्चे : दे ही देंगे, अब ऐसी जिन्दगी का करेंगे भी क्या…
जोक्स–10
प्राइवेट जॉब करने वाले एक बीमार पति से उसकी बीवी बोली….
सुनो इस बार तुम किसी जानवर के डॉक्टर को दिखाओ।
तभी आप ठीक हो सकोगे।
पति ने पूछा: वो क्यों जी ?
बीवी:सुनो …
1) रोज तुम सुबह मुर्गे की तरह जल्दी उठ जाते हो|
2) घोडे की तरह भाग कर अपने duty चले जाते हो।
3) गधे की तरह तुम दिन भर काम करते हो।
4) लोमडी की तरह दिन भर इधर उधर से इनफोरमेशन बटोरते हो।
5) बंदर की तरह अपने सीनियर अधिकारियों के इशारों पर नाचते हो।
6) अपने घर आ कर परिवार पर कुत्ते की तरह चिल्लाते हो।
7) और इसके बाद फिर भैंस की तरह खा कर सो जाते हो।
तो फिर इंसानों का डॉक्टर तुम्हें क्या खाक ठीक कर पायेगा?
जोक्स–11
