WI vs IND Ishan Krishan: वनडे क्रिकेट में डबल सेंचुरी ठोकने के बाद चौतरफा अपने बल्ले के जलवे के साथ छाये ईशान किशन ने टेस्ट क्रिकेट में भी धमाकेदार डेब्यू किया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन ईशान किशन ने अपने खेल से सभी को बता दिया कि वह लंबी रेस के घोड़े हैं। अगर उन्हें मैदान में उतारा जाएगा तो वह कैप्टन के भरोसे पर खरा उतर कर ही दिखाएंगे। अपने पहले टेस्ट मैच में बहुत जल्द ही पवेलियन लौट जाने वाले ईशान किशन ने दूसरे टेस्ट मैच में दूसरी पारी में जबरदस्त खेल दिखाया। इस दौरान उन्होंने टेस्ट मैच में 34 गेंदों पर 52 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के लगाए। बता दे यह दोनों छक्के उन्होंने लगातार दो गेंदों पर लगाए।
विराट कोहली और रोहित शर्मा की उम्मीदों पर खरे उतरे ईशान किशन
दूसरी पारी में कप्तान रोहित शर्मा ने ईशान किशन की बैटिंग ऑर्डर में प्रमोट करते हुए उन्हें सातवे नंबर के बजाये चौथे नंबर पर भेजा था। बता दे रोहित शर्मा के लिए यह बहुत बड़ा फैसला था। रोहित शर्मा की इज्जत और टीम का पूरा दारोमदार ईशान किशन के बल्ले पर था, लेकिन इस दौरान ईशान किशन के हाथ में चोट लगी थी। बता दे टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली चौथे नंबर पर बैटिंग करते हैं। ऐसे में उन्होंने भी युवा बल्लेबाज के लिए अपनी पोजीशन को छोड़ दिया था। वहीं रोहित शर्मा और विराट कोहली की उम्मीदों को अपने बल्ले पर लेकर जब ईशान किशन मैदान में उतरे तो उन्होंने टेस्ट मैच में टी-20 का नजारा दिखा दिया। इस मौके पर उन्होंने ऐसी शानदार पारी खेली थी, कि बॉलर के भी पसीने छूट गए।
टेस्ट में टी-20 की तरह चला ईशान का बल्ला (WI vs IND Ishan Krishan)
जहां एक ओर ईशान किशन ने 34 गेंदों पर 52 रनों की धुआंधार पारी खेली, तो वही उनके साथ मैदान में खड़े दूसरे छोर के बल्लेबाज शुभ्मन गिल 37 गेंदों में 29 रन बनाकर नाबाद लौटे। इन दोनों धुरंधरों ने ना सिर्फ रोहित शर्मा की उम्मीदों को जीत की दमदार दावेदारी दी। वही कैरीबियन खिलाड़ियों के आगे अच्छा खासा स्कोर भी रख दिया। अब ऐसे में वेस्टइंडीज के खिलाड़ी आज कैसा मैच खेलते हैं। यह टीम की सीरीज में जीत और हार को निश्चित करेगा।
3 में से 2 बार पारी घोषित
बता दे ईशान किशन अपने पहले टेस्ट मैच में 1 रन बनाकर नाबाद लौटे थे। सातवें नंबर की बैटिंग करते हुए जैसे ही उन्होंने अपनी 20वीं बॉल पर खाता खोला, कप्तान रोहित शर्मा ने पारी को घोषित कर दिया। वहीं दूसरी पारी में भारत की ओर से उन्हें एक बार फिर मैदान में अपने बल्ले का जलवा दिखाने का मौका मिला। वेस्टइंडीज पहली पारी में मैच गवां बैठा है। वहीं दूसरा यानी मौजूदा टेस्ट की पहली पारी में ईशान किशन को एक बार फिर साथ में नंबर पर भेजा गया, जहां उन्होंने 37 गेंदों में 25 रन बनाए। ऐसे में सीरीज में उनके पास खुद को साबित करने का यह आखिरी मौका था, जिसे उन्होंने नहीं गंवाया।
ये भी पढ़ें- MS Dhoni के बाद ये खिलाड़ी होगा CSK का कप्तान, नाम के ऐलान के साथ अभी से शुरु हुई IPL 2023 चर्चा
वही विराट कोहली के नंबर पर मैदान में उतरे ईशान किशन ने जबरदस्त पारी खेली और 34 गेंदों में 52 रनों की धुआंधार पारी से हर किसी को चौंका दिया। वही इस मैच की सबसे जबरदस्त जोड़ी रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल की रही। जहां रोहित शर्मा ने 44 गेंदों पर 57 रन बनाए, जबकि यशस्वी जायसवाल ने 30 गेंदों पर 38 रनों का योगदान दिया।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024