ट्रक में कुछ टायर हवा में लटके हुए क्यों होते हैं? क्या है इसके पीछे की वजह; जानें

Truck tyre in air:अक्सर आप सभी लोगों ने सड़क पर बड़े-बड़े ट्रक को चलते हुए देखा होगा। यह ट्रक देशभर में एक जगह से दूसरी जगह जरूरी सामान को ले जाते हैं। इन सामानों में फूड से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम और गाड़ियां भी होती है. बड़े-बड़े ट्रकों में तो कार और बाइक भी भर कर लाई जाती है। लंबी दूरी सफर करने वाली बड़े ट्रकों में ढेर सारे पहिये लगे होते हैं और इन पहियों में काफी  टायर भी होते हैं।

पर आप लोगों ने अगर गौर किया हो तो कुछ ट्रकों में देखे होंगे कि कुछ टायर हवा में लटकी हुई होती है. इन टायरों को हवा में लटके हुए देख आपके मन में जरूर आया होगा कि यह टायर हवा में क्यों लटकी हुई है, सभी टायरों की तरह यह टायर सड़क पर क्यों नहीं है, अगर इनका इस्तेमाल नहीं है तो इसे क्यों नहीं खोलकर अलग कर दिया जाता. तो आइए आज हम इस बारे में आपको बताते हैं ….

ट्रक मे क्यों होते हवा मे लटके टायर

आपको बता दें कि ट्रक में ज्यादा टायर है इसलिए दिए जाते हैं ताकि ज्यादा वजन ढोने में आसानी हो और बैलेंस बनाया जा सके इसलिए बड़े-बड़े ट्रकों में ढेर सारे टायर दिए जाते हैं। परंतु कुछ टायर हवा में क्यों रहता है इसके बारे में अभी भी आप सोच रहे होंगे तो आपको बता दें कि दरअसल ट्रक के दोनों टायर्स को एक्सेल के जरिए जोड़ा जाता है लेकिन जो टायर हवा में लडटकी होते हैं उन्हें लिफ्ट एक्सेल से जोड़ा जाता है । ऐसे में ड्राइवर को जब लगता है कि इनकी जरूरत है तो वह एक सबको नीचे कर देता है और नीचे आ जाता है जिसके बाद हवा में लटका की तरह सड़क पर चलने लगती है।

क्या होता है लिफ्ट एक्सेल

अब आपके मन में आ रहा होगा कि लिफ्ट एक्सेल क्या होता है तो आपको बता दें कि एक ऐसा तरीका है जिसमें एक्सेल को ऊपर उठाया जा सकता है ताकि अगर ट्रक पर लोड ना हो या कम लोड हो तो इन टायरों को सतह से ऊपर उठा लिठाया जा सके। इससे  ईंधन मे बचत के साथ-साथ मेंटेनेंस भी कम हो जाता है । साथ ही साथ टायर घिसते भी कम है। जरूरत के हिसाब से इन टायरों को ऊपर नीचे किया जा सकता है।

whatsapp channel

google news

 
Share on