Gadar 2: आखिर ‘गदर 2’ को बनाने में क्यों लग गए 22 साल, खुद डायरेक्टर ने खोले राज

Gadar 2: गदर-1 के बाद गदर-2 को लेकर फैंस काफी उत्सुक हैं। इस उत्सुकता को देखते हुए गदर-2 का रिलीजिंग डेट भी सामने आ गया है। बता दें की गदर-2 (Gadar 2 release date)11 अगस्त को थिएटर में रिलीज होने जा रहा है। बॉलीवुड के दमदार एक्टर सनी देओल और अमीषा पटेल ने ग़दर-2 मे  शानदार भूमिका निभाई है। परंतु आप गौर करेंगे तो पाएंगे कि गदर-1 जो कि काफी सफल फिल्म रही उसके बावजूद गदर-2 को आने में 22 साल लग गए। आखिर इसके पीछे की वजह क्या है। तो आइए इसके बारे में डिटेल जानते हैं।

क्यो ‘गदर 2’ बनाने मे लगे 22 साल

गदर-1 के काफी सफल फिल्म रहने के बावजूद भी गदर-2 को आने में 22 साल लग जाने को लेकर हर कोई के मन में यह सवाल आ रहा है कि आखिर इतना लंबा इंतजार क्यों? तो इसको लेकर इसके डायरेक्टर ने इसकी वजह का खुलासा किया है।

इस पर फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने खुलासा करते हुए कहा कि पिछले 22 साल में उनके पास इस फिल्म से जुड़ी कोई अच्छी कहानी नहीं आई। हालांकि इस फिल्म से जुड़े उनके पास 50 से ज्यादा कहानियां आई, परंतु सभी को उन्होंने रिजेक्ट कर दिया।उन्हे जो कहानी पसंद आई वह 22 साल के बाद आई। यह गदर-2 के लिए बिल्कुल ही फिट था। इस वजह से गदर2 को आने में 22 साल लग गए।

गौरतलब है कि गदर-1  2001 में रिलीज हुआ था जिसमें सनी देओल ने तारा सिंह और अमीषा पटेल ने सकीना का रोल निभाया था। विलेन के रूप में अमरीश पुरी ने अपनी दमदार एक्टिंग दी थी परंतु अब अमरीश पुरी इस दुनिया को छोड़ चले हैं इस वजह से विलेन के रूप में दूसरे एक्टर को मौका दिया गया है।

जब गदर-2 का ट्रेलर रिलीज हुआ तो उनके फैन इसे देखकर काफी बेकरार हो गए और फिल्म की रिलीज को लेकर काफी एक्साइटेड हो गए । अब 11 अगस्त को थियेटर में यह रिलीज होने को तैयार है। परंतु इसके पहले ही सोशल मीडिया पर इस फिल्म की ढेर सारे क्लिप  वायरल हैं।