हमारे बॉलीवुड दुनिया में हर सितारें(Bollywood actors) खूब पैसा और नाम कमाते हैं। लेकिन इस इंडस्ट्री में जो नाम सलमान खान(Salman khan), शाहरुख खान(Shahrukh khan) और आमिर खान(Aamir khan) की हो, वो शायद ही किसी की होगी। इन तीनों खान में ऐसी काबिलियत है कि ये किसी भी फिल्मों को हिट करा सकते हैं। फिल्मों में इनका नाम ही काफी है। इनके पास किसी भी चीज की कोई कमी नही है। फिर चाहे वो फेम हो या फिर सम्पत्ति। तो चलिए ऐसे में आज हम आपको बताते हैं कि इन तीनों खान में से सबसे ज्यादा अमीर कौन हैं।
शाहरुख खान :-
इस लिस्ट में सबसे पहले हम आपको शाहरुख खान की संपत्ति(Shahrukh khan total property) के बारे में बताते हैं जिन्हें बॉलीवुड का बादशाह (Bollywood badshah) भी कहा जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो शाहरुख खान के पास लगभग 4,440 करोड़ रुपये की कुल सम्पत्ति है। इतना ही नही उनके पास भारत, दुबई और लंदन समेत कई जगहों पर अपना आलीशान घर और अलीबाग में एक फार्महाउस(shahrukh khan house) भी है।
खबरों के मुताबिक इन चारों प्रॉपर्टी की कीमत लगभग 600 करोड़ रुपए के आसपास है। वही अगर बात करें किंग खान के घर ‘मन्नत’(Shahrukh khan ‘mannat’) की तो उनके इस घर की कीमत 200 करोड़ से भी ज्यादा है। इसके अलावा आपको बतादें कि शाहरुख खान बॉलीवुड के सबसे महंगे एक्टर्स में से एक हैं और उनका खुद का एक प्रोडक्शन हाउस भी है। यही नही फिल्मों के अलावा शाहरुख विज्ञापन के जरिये भी करोड़ों रुपये की कमाई करते हैं।
सलमान खान :-
बॉलीवुड के भाईजान कहे जाने वाले सलमान खान (Actor Salman khan) भी लोगों के बीच बेहद मशहूर हैं। अपने अभिनय से करोड़ों लोगों के दिलों में बसने वाले सलमान खान के दरियादिली के भी लाखों किस्से हैं। वही अगर रिपोर्ट्स की माने तो लोगों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहने वाले सलमान खान के पास कुल 210 मिलियन डॉलर यानी की 1 हजार 480 करोड़ की संपत्ति(Salman khan total property) है।
इसके अलावा उनके पास भारत समेत विदेशों के कई जगहों में आलीशान घर और नोएडा, दिल्ली, मुंबई सहित कई राज्यों में हाउसिंग प्रोपर्टीज भी है। पनवेल के एक गांव वाजे में भी भाईजान का खुद का एक ‘अर्पिता’ नाम का फॉर्म हाउस है जहां वह अक्सर अपना समय बिताते नजर आते हैं। बात करें सलमान खान के मुंबई वाले घर गैलेक्सी अपार्टमेंट की तो उसकी कीमत 114 करोंड़ से भी ज्यादा है।
मालूम हो कि सलमान फिल्मों के अलावा विज्ञापन और टीवी शोज से भी करोड़ों रुपये कमाते हैं जिससे उनकी साल में करीब 250 से 300 करोड़ रुपये (Salman khan one year income) की कमाई होती है। इसके अलावा दबंग खान के पास कई लक्सरियस गाड़ियों का भी कलेक्शन है जिसकी कीमत कुल 28 करोड़ (Salman khan cars collection) रुपये है।
आमिर खान :-
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट (bollywood mister perfectionist) कहे जाने वाले एक्टर आमिर खान (Actor Aamir Khan) भी बेहद अमीर हैं और अगर रिपोर्ट्स की माने तो उनके पास कुल 180 मिलियन डॉलर यानी की लगभग 1 हजार 260 करोड़ के आस पास की संपत्ति है।
इसके अलावा आमिर के पास महाराष्ट्र में करीब 15 करोड़ का बंगला है। आपको जानकर हैरानी होगी कि एक्टर के पास भारत में कुल 22 मकान है। इसके साथ ही यूपी के हरदोई में उनका पुश्तैनी घर, खेत और बगीचा भी है जिसकी कीमत करीब 30 करोड़ के आसपास है।
यही नही अमेरिका के बेवर्ली हिल्स में भी आमिर का खुद का 75 करोड़ का बंगला है। मालूम हो कि बेहद चुनिंदा फिल्मों में काम करने वाले आमिर खान का अपना एक प्रोडक्शन हाउस और बड़े-बड़े ब्रांड के विज्ञापन है। इसके अलावा उनके पास कई महंगे कार्स के कलेक्शन (aamir khan cars collection) भी है जिसकी कीमत 21 करोड़ से भी ज्यादा है।