कौन है तेजस्वी प्रकाश, जिन्होंने जीता बिग बॉस सीजन 15 का खिताब और 50 लाख की रकम

टेलीविजन की दुनिया में सबसे लंबे रियालिटी शो का खिताब हासिल करने वाले बिग बॉस के 15 सीजन को फाइनली अपनी विजेता मिल गई है। बिग बॉस 15 का खिताब टीवी की मशहूर एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश ने जीत लिया है। इस दौरान प्रतीक सहजपाल बिग बॉस 15 के रनर अप रहें।

Tejaswi Prakash

तेजस्वी ने जीता बिग बॉस 15 का खिताब

सलमान खान ने विजेता के नाम का ऐलान करते हुए बिग बॉस 15 की ट्रॉफी तेजस्वी प्रकाश के हाथों में सौंपी। इस ट्रॉफी को जीतने के साथ ही तेजस्वी को 40 लाख रुपए की प्राइस मनी भी मिली है। बिग बॉस की ट्राफी अपने नाम कर चुकी तेजस्वी प्रकाश जल्द ही नागिन 6 में नजर आने वाली है।

Tejaswi Prakash

नागिन-6 में नजर आयेंगी तेजस्वी

बिग बॉस 15 के फिनाले से पहले ही इस बात से पर्दा उठाते हुए एकता कपूर ने इसका ऐलान कर दिया था कि तेजस्वी प्रकाश नागिन 6 में मुख्य किरदार निभाती नजर आएंगी।

Tejaswi Prakash

तेजस्वी टेलीविजन की दुनिया का एक जाना माना चेहरा है। वह इससे पहले कई टीवी शोज में नजर आ चुकी है। तेजस्वी प्रकाश के सभी टीवी सीरियल्स टीआरपी की दुनिया में काफी लंबे समय तक रहे हैं।

Tejaswi Prakash

कई टीवी सीरियल में कर चुकी है काम

तेजस्वी प्रकाश की पर्सनल जिंदगी की करें तो बता दे तेजस्वी प्रकाश ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। तेजस्वी इससे पहले भी कई शोज में काम कर चुकी है। इस लिस्ट में स्वरागिनी, सिलसिला बदलते रिश्तो का 2, पहरेदार पिया की जैसे कई बड़े सीरियल शामिल है।

Tejaswi Prakash

बता दें अपने अब तक के सभी टीवी सीरियल्स में तेजस्वी मुख्य भूमिका में नजर आई हैं। बिग बॉस का खिताब अपने नाम कर चुकी तेजस्वी प्रकाश कलर्स के खतरों के खिलाड़ी सीजन 10 का भी हिस्सा रह चुकी है और कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में भी लोगों को अपने अभिनय का मुरीद बनाया है।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।