Who Is Sargam Kaushal: टीचर से मिसेस वर्ल्ड बनीं सरगम कौशल, जाने कौन है इनके जीवन साथी?

Who Is Sargam Kaushal Husband: सरगम कौशल ने अमेरिका में हुए मिस वर्ल्ड 2022 (Mrs World 2022) का ताज जीत पूरे भारत की खूबसूरती का डंका दुनिया में बजा दिया है। मिस वर्ल्ड बनीं सरगम कौशल ने 62 देशों से आई सुंदरियों को पछाड़ते हुए इस टाइटल को अपने नाम किया है। बता दे 21 साल बाद भारत की किसी महिला ने इस क्राउन को जीता है। ऐसे में भारत की इस ऐतिहासिक जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi), आदिति गोवित्रीकर (Aditi Govitrikar), सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) और स्मृति ईरानी (Smriti irani) को टैग करते हुए सरगम कौशल (Mrs World 2022 Sargam Kaushal,)ने अपनी खुशी को साझा किया है। आइये आपको बताएं कौन है सरगम कौशल और क्या करते हैं सरगम कौशल के पति?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mrs. India Inc (@mrsindiainc)

कौन है सरगम कौशल? (Who is Sargam Kaushal)

मिस वर्ल्ड 2022 का खिताब जीतने वाली सरगम कौशल ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए देशवासियों के साथ इस खुशखबरी को साझा किया है। सरगम कौशल के इस पोस्ट पर अब तक कई हजार लोग कमेंट कर उन्हें बधाई दे चुके हैं। बता दे सरगम कौशल भारत के सबसे खूबसूरत राज्यों में से एक जम्मू कश्मीर की रहने वाली है। पेशे से वह एक टीचर रह चुकी है। इंग्लिश लिटरेचर में पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद बतौर टीचर उन्होंने काम करना शुरू किया था और इसी के साथ उन्होंने कई ब्यूटी पेजेंट में हिस्सा लिया और अब साल 2022 मिसेस वर्ल्ड का खिताब जीत पूरी दुनिया में सरगम कौशल में अपनी खूबसूरती का डंका बजा दिया है।

कौन है सरगम कौशल के पति? (Who is Sargam Kaushal Husband)

सरगम कौशल के पति का नाम आदि कौशल (Mrs Sargam Kaushal Husband Adi Kaushal) है। वह बतौर ऑफिसर इंडियन नेवी में कार्यरत है। साल 2018 में आदि कौशल और सरगम ने सात फेरे लिए थे।

मालूम हो कि सरगम कौशल ने अपने इंस्टाग्राम बायो में पब्लिक फिगर लिखा है। वही हाल ही में उनके बायो में मिस वर्ल्ड 2022 भी जुड़ गया है। मौजूदा समय में सरगम मुंबई में रहती है। हालांकि शादी के बाद में कुछ समय तक अपने पति के साथ आंध्रप्रदेश में रहती थी और यह बतौर टीचर काम भी करती थी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sargam Koushal (@sargam3)

कैसा रहा सरगम कौशल का सफर

सरगम कौशल शादी से पहले भी कई ब्यूटी पेजेंट में हिस्सा ले चुकी थी, लेकिन शादी के बाद भी उन्होंने ब्यूटी प्रजेंट में हिस्सा लेना नहीं छोड़ा। ऐसे में ना ही उन्होंने इंडस्ट्री को छोड़ा और ना ही अपने हुनर और प्रतिभा से मुंह मोड़ा और यही वजह है कि आज वह इस खिताब को जीतकर भारत का नाम रोशन कर पाई है।

मिसेस वर्ल्ड बनीं सरगम कौशल

बता दे साल 2022 मिस वर्ल्ड ब्यूटी पेजेंट के कंपटीशन के जूरी पैनल में सोहा अली खान, मोहम्मद अजहरुद्दीन, विवेक ओबरॉय और पूर्व मिस वर्ल्ड आदिति गोवित्रीकर शामिल हुए थे। याद दिला दे आदिति गोवित्रीकर ने 21 साल पहले साल 2001 में यह खिताब भारत के नाम किया था। वहीं अब 21 साल बाद इस खिताब को सरगम कौशल भारत लेकर लौटी है।

Kavita Tiwari