बॉलीवुड इंडस्ट्री में इनदिनों एक्टर विक्की कौशल और एक्ट्रेस कटरीना कैफ कि शादी की खबरें खूब सुर्खियों में हैं। हालांकि दोनों में से किसी भी पक्षों की ओर से इस बात की आधिकारिक तौर पर कोई भी पुष्टि नही की गई है। बीते दिनों राजकुमार राव और पत्रलेखा की शादी के बाद ये खबर सामने आई थी कि विक्की और कटरीना भी शादी के बंधन में बंधने वाले हैं और इसकी तैयारियां भी जोरो शोरो से शुरू हो चुकी है। वही अगर रिपोर्ट्स की माने तो विक्की और कटरीना दोनों ही अपनी इस शादी को प्राइवेट रखना चाहते हैं।
अब दोनों ही दमदार कलाकारों की शादी के बीच इनकी कुल सम्पत्ति की भी खबरें सामने आ रही हैं। तो चलिए ऐसे में आज हम आपको विक्की और कटरीना दोनों की कुल संपत्ति के बारे में बताते हैं और ये भी बताते हैं कि आखिर इन दोनों में से सबसे ज्यादा अमीर कौन हैं।
विक्की कौशल की कुल सम्पत्ति :-
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बॉलीवुड में अपने एक्टिंग का लोहा मनवाने वाले एक्टर विक्की कौशल कुल 22 करोड़ रुपये के मालिक हैं। इसके अलावा वह अपनी एक फ़िल्म के लिए 3-4 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं और ब्रांड्स एंडोर्समेंट को मिलाकर वह साल भर में 4 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करते हैं। आपको बतादें कि अन्य सितारों की तरह विक्की भी महंगी और रॉयल गाड़ियों के शौकीन हैं और उनके पास रेंज रोवर, मर्सिडीज बेंज जीएलसी एसयूवी जैसी गाड़ियां मौजूद हैं।
विक्की कौशल से दस गुना ज्यादा रईस हैं कटरीना कैफ :-
वही बात करें अगर सुपरस्टार कटरीना कैफ की तो एक्ट्रेस के पास कुल 220 करोड़ रुपये की संपत्ति है जिससे ये साफ होता है कि वह अपने होने वाले पति विक्की कौशल से 10 गुना ज्यादा रईस हैं।
जानकारी के अनुसार कटरीना अपनी एक फिल्म के लिए 9 से 10 करोड़ रूपये चार्ज करती हैं और सालभर में वो 22 से 23 करोड़ रुपये की आमदनी कर लेती हैं। इसके अलावा आपको बतादें की उनके पास रेंज रोवर, मर्सिडीज़ बेंज, ऑडी क्यू 7 और ऑडी क्यू 3 जैसी कई लक्सरियस गाड़ियां भी मौजूद हैं।