ठोक देंगे कट्टा कपार में, आइये ना हमरा बिहार में… जाने कौन है ‘khakee’ के IPS अमित लोढ़ा

Who is IPS Amit Lodha: बिहार कैडर के आईपीएस अधिकारी अमित लोढ़ा के खिलाफ हाल ही में एक एफआईआर दर्ज की गई है। अमित लोढ़ा वही पुलिस अधिकारी हैं जिन पर हाल ही में खाकी- द बिहार चैप्टर (Khakee- The Bihar Chapter) वेब सीरीज बनाई गई है। नेटफ्लिक्स पर इस वेब सीरीज के रिलीज होने के बाद से ही अमित लोढ़ा का नाम लगातार सुर्खियों में छाया हुआ है। बता दे ये वेब सीरीज अमित लोढ़ा की किताब बिहार डायरीज (Bihar Diaries) पर आधारित है। अपनी इस डायरी में उन्होंने अपनी जर्नी को बयां किया है। हाल फिलहाल उन पर एक नया केस दर्ज किया गया है, जिसके मुताबिक लोकसेवा अधिनियम का उल्लंघन और किताब लिखने को लेकर वेब सीरीज तक के लिए पुलिस मुख्यालय और सरकार से अनुमति नहीं लेने का उन पर आरोप लगाया गया है।

Who is IPS Amit Lodha

अमित लोढ़ा पर दर्ज हुआ केस

गौरतलब है कि अमित लोढ़ा की इस वेब सीरीज के चलते उन पर केस दर्ज किया गया है। इस मामले में विशेष निगरानी विभाग की ओर से ताजा जानकारी में बताया गया कि आईपीएस अमित लोढ़ा के खिलाफ विशेष निगरानी इकाई की जांच सत्यापन के दौरान पाए गए तथ्यों और साक्ष्यों को देखते हुए दर्ज की गई है। विशेष निगरानी विभाग के मुताबिक उनके खिलाफ कई धाराओं के मद्देनजर मामला दर्ज किया गया है। इस पर केस अनुसंधान पुलिस उपाधीक्षक स्तर के अधिकारियों द्वारा किया जाएगा।

बता दे कि महानिरीक्षक के पद पर रहते हुए उनके कैरेक्टर पर एक फिल्म बनाई गई है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि अमित लोढ़ा ने फ्राइडे स्टोर टेलर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी और नेटफ्लिक्स से इस मामले में पैसों का भी लेनदेन किया है। फिलहाल इस मामले की जांच पड़ताल को लेकर लगातार मांग की जा रही है।

Who is IPS Amit Lodha

कौन है आईपीएस अमित लोढ़ा (Who is IPS Amit Lodha)

अमित लोढ़ा को बिहार का सुपरकॉप भी कहा जाता है। अमित लोढ़ा जनता के बीच अपने काम को लेकर काफी पॉपुलर है। बिहार के सबसे खूंखार अपराधियों में से एक चंदन महतो और शेखपुरा के गब्बर सिंह के साथ उनकी लड़ाई और उनकी धरपकड़ के किस्से काफी मशहूर है। बिहार में उनकी यह छवि अपराधियों के अंदर खौफ पैदा करती है। 25 साल पहले बिहार संगीन अपराधिक वारदातों के लिए बदनाम माना जाता था। अमित लोढ़ा ने अपनी किताब बिहार डायरीज में अपने कई महत्वपूर्ण केसों का जिक्र किया है।

अपराधियों में रहता है IPS अमित लोढ़ा का खौफ

अमित लोढ़ा ने अपनी डायरी में बताया है कि जब वह बिहार आए तब वहां डॉक्टर-इंजीनियर से लेकर व्यवसायी तक हर तबके के लोग पलायन कर रहे थे। साल 1997 बैच के आईपीएस अमित लोढ़ा को बिहार में अपराधियों का सफाया करने के लिए ही भेजा गया था और उन्होंने कर दिखाया।

अमित लोढ़ा की पोस्टिंग अपराध के गढ़ नालंदा, बेगूसराय, शेखपुरा, मुजफ्फरपुर और गया जैसे अपराधियों के गढ़ में की गई थी। अमित लोढ़ा ने साल 2006 में शेखपुरा के गब्बर सिंह उपनाम से कुख्यात अशोक महतो और उसके साथी पिंटू महतो को सलाखों के पीछे भेज दिया था। इस दौरान सबसे पहले उनका नाम सुर्खियों में छाया था।

25 साल में IPS अमित लोढ़ा ने अपने जीवन पर लिखी दो किताबें

अमित लोढ़ा ने अपने 25 साल के पुलिस कारियर में 2 किताबों को लिख अपनी पूरी जर्नी को बयां किया है। इनमें से उनकी एक किताब का नाम बिहार डायरीज है, जिस पर बॉलीवुड के निर्देशक नीरज पांडे ने हाल ही में वेब सीरीज खाकी- द बिहार चैप्टर बनाई है। बता दे इस वेब सीरीज में अमित लोढ़ा की भूमिका करण टैकर ने निभाई है।

Kavita Tiwari