इंडियन आईडल 13 के विनर बने ऋषि, चमचमाती ट्रॉफी के साथ हुई पैसों की बारिश

Indian Ideol 13 Winner Rishi Singh: इंडियन आइडल 13 का ग्रैंड फिनाले रविवार रात बेहद जबरदस्त तरीके से हुआ। इस दौरान सिंगिंग रियलिटी शो के 13वें सीजन को ऋषि सिंह के तौर पर अपना फाइनल विनर भी मिल गया। शो बीते 6 महीने से चल रहा था और 6 महीने की जर्नी को पार करते हुए ऋषि सिंह इंडियन आईडल 13 के विनर बनें। इस दौरान शो के फिनाले में कोलकाता की बिदिता चक्रवर्ती, सोनाक्षी कार और देबो स्मिता रॉय संग जम्मू कश्मीर से चिराग कोतवाल और वडोदरा से शिवम सिंह फाइनलिस्ट बने थे। इन पांचों को मात देते हुए ऋषि सिंह शो के विजेता बन गए। उत्तर प्रदेश के अयोध्या के रहने वाले ऋषि सिंह जहां इंडियन आईडल 13 के विनर बनें तो वही देबो स्मिता रॉय शो की फर्स्ट रनरअप रही और सेकंड रनरअप का ताज चिराग कोतवाल के सर सजा।

Rishi Singh

कौन है इंडियन आइडल विनर ऋषि सिंह

इंडियन आइडल 13 विनर ऋषि सिंह उत्तर प्रदेश के अयोध्या के रहने वाले हैं। उन्होंने इंडियन आईडल 13 की ट्रॉफी के साथ-साथ 25 लाख रुपए की कैश राशि भी जीती है। इसके साथ उन्हें चमचमाती मारुति सुजुकी ब्रेजा जेडएक्सआई कार भी मिली है। बता दें मारुति सुजुकी कंपनी के इस टॉप मॉडल की कीमत 12.07 से 12.80 लाख रुपए के बीच है।

Rishi Singh

शो के जीतने के साथ ही चैनल की ओर से विजेता बने ऋषि के विनर बनने की ऑफिशियल घोषणा आधिकारिक ट्विटर पर भी कर दी है, जहां ऋषि सिंह की फोटो को शेयर करते हुए लिखा- सब पर चला कर अपना जादू रॉकिंग ऋषि ने सिर्फ हमारा दिल ही नहीं, बल्कि इंडियन आईडल की यह ट्रॉफी जीत ली है…. इंडियन आईडल 13 का योग्य प्रतियोगी… बधाई हो, ऋषि।

Rishi Singh

दूसरी ओर ऋषि सिंह ने भी इंडियन आईडल 13 की ट्रॉफी जीतने की खुशी जाहिर की। ऋषि ने कहा- मुझे अभी तक विश्वास नहीं हो रहा कि मैंने इंडियन आईडल 13 की ट्रॉफी जीत ली है। यह मेरे लिए किसी सपने के सच होने जैसा है। इस सीजन के विजेता के तौर पर मेरे नाम की घोषणा सुनने के बाद से लेकर अब तक, मेरी खुशी का ठिकाना नहीं है…। अपनी जीत के बाद ऋषि सिंह ने अपने सभी फैंस और ऑडियंस का आभार किया, जिनकी बदौलत वह इस मुकाम को हासिल कर पाए।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।