Indian Ideol 13 Winner Rishi Singh: इंडियन आइडल 13 का ग्रैंड फिनाले रविवार रात बेहद जबरदस्त तरीके से हुआ। इस दौरान सिंगिंग रियलिटी शो के 13वें सीजन को ऋषि सिंह के तौर पर अपना फाइनल विनर भी मिल गया। शो बीते 6 महीने से चल रहा था और 6 महीने की जर्नी को पार करते हुए ऋषि सिंह इंडियन आईडल 13 के विनर बनें। इस दौरान शो के फिनाले में कोलकाता की बिदिता चक्रवर्ती, सोनाक्षी कार और देबो स्मिता रॉय संग जम्मू कश्मीर से चिराग कोतवाल और वडोदरा से शिवम सिंह फाइनलिस्ट बने थे। इन पांचों को मात देते हुए ऋषि सिंह शो के विजेता बन गए। उत्तर प्रदेश के अयोध्या के रहने वाले ऋषि सिंह जहां इंडियन आईडल 13 के विनर बनें तो वही देबो स्मिता रॉय शो की फर्स्ट रनरअप रही और सेकंड रनरअप का ताज चिराग कोतवाल के सर सजा।
कौन है इंडियन आइडल विनर ऋषि सिंह
इंडियन आइडल 13 विनर ऋषि सिंह उत्तर प्रदेश के अयोध्या के रहने वाले हैं। उन्होंने इंडियन आईडल 13 की ट्रॉफी के साथ-साथ 25 लाख रुपए की कैश राशि भी जीती है। इसके साथ उन्हें चमचमाती मारुति सुजुकी ब्रेजा जेडएक्सआई कार भी मिली है। बता दें मारुति सुजुकी कंपनी के इस टॉप मॉडल की कीमत 12.07 से 12.80 लाख रुपए के बीच है।
शो के जीतने के साथ ही चैनल की ओर से विजेता बने ऋषि के विनर बनने की ऑफिशियल घोषणा आधिकारिक ट्विटर पर भी कर दी है, जहां ऋषि सिंह की फोटो को शेयर करते हुए लिखा- सब पर चला कर अपना जादू रॉकिंग ऋषि ने सिर्फ हमारा दिल ही नहीं, बल्कि इंडियन आईडल की यह ट्रॉफी जीत ली है…. इंडियन आईडल 13 का योग्य प्रतियोगी… बधाई हो, ऋषि।
दूसरी ओर ऋषि सिंह ने भी इंडियन आईडल 13 की ट्रॉफी जीतने की खुशी जाहिर की। ऋषि ने कहा- मुझे अभी तक विश्वास नहीं हो रहा कि मैंने इंडियन आईडल 13 की ट्रॉफी जीत ली है। यह मेरे लिए किसी सपने के सच होने जैसा है। इस सीजन के विजेता के तौर पर मेरे नाम की घोषणा सुनने के बाद से लेकर अब तक, मेरी खुशी का ठिकाना नहीं है…। अपनी जीत के बाद ऋषि सिंह ने अपने सभी फैंस और ऑडियंस का आभार किया, जिनकी बदौलत वह इस मुकाम को हासिल कर पाए।