साल 2015 यूपीएससी बैच की टॉपर आईएएस टीना डाबी (IAS Tina Dabi) के पूर्व पति आईएएस अतहर आमिर खान जल्द ही दूसरी शादी (IAS Athar Amir Khan Second Marriage) करने वाले हैं। बता दे टीना डाबी के दूसरी शादी करने के बाद अब अतहर आमिर ने भी दूसरी शादी करने की खबर को सोशल मीडिया के जरिए जगजाहिर कर दिया है। अतहर आमिर खान जल्द ही डॉक्टर महरीन काजी संग शादी (IAS Athar Amir and Dr. Mahreen Qazi Marriage) के बंधन में बनने वाले हैं। आईएएस अतहर आमिर ने अपनी सगाई (IAS Athar Amir and Dr. Mahreen Qazi Engagement) की खुशखबरी को अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए साझा करते हुए शादी की जानकारी दी।
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये दी सगाई की खुशखबरी
कश्मीर के अनंतनाग में रहने वाले आईएएस आमिर और डॉक्टर महरीन काजी ने शनिवार रात सोशल मीडिया अपनी सगाई की खबर के साथ रिश्ते का खुलासा किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि वह जल्द ही डॉक्टर महरीन काजी के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। महरीन काजी का नाम सामने आने के बाद अब सभी लोग उनके बारे में सर्च कर रहे हैं। हर कोई जानना चाहता है कि आखिर कौन है डॉक्टर महरीन काजी कौन है (Who is Dr. Mahreen Qazi), जिस पर आईएएस अतहर आमिर अपना दिल हार बैठे हैं।
कौन है महरीन काजी?
डॉक्टर मेहरीन इन दिनों नई दिल्ली के राजीव गांधी कैंसर संस्थान और अनुसंधान केंद्र में काम कर रही हैं। महरीन काजी मूल रूप से श्रीनगर के लाल बाजार की रहने वाली है। पेशे से एक मेडिको एमडी है, लेकिन फैशन इंडस्ट्री में भी उनकी खास दिलचस्पी है। यही वजह है कि वह महिलाओं से जुड़े ब्रांड्स को भी सोशल मीडिया के जरिए बढ़ावा देती है। महरीन के सोशल मीडिया (Dr. Mahreen Qazi Instagram) पर दो लाख से ज्यादा फॉलोअर्स है।
यूके-जर्मनी से की महरीन काजी पढ़ाई
डॉक्टर महरीन काजी ने अपनी शुरुआती पढ़ाई पंजाब के फरीदकोट से की। इसके बाद वह आगे की पढ़ाई दिल्ली के अंबेडकर यूनिवर्सिटी से की है और आगे की पढ़ाई के लिए और जर्मनी चली गई। महरीन खुद को ड्रीमर और अचीवर मानती है। उनका मानना है कि सभी को सपने देखने चाहिए और उन्हें पूरा करने के लिए जी जान से जुट जाना चाहिए।
कब करेंगे आईएस आधार आमिर शादी
आईएएस अतहर ने हाल ही में अपनी सगाई का खुलासा सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए किया। उन्होंने बताया कि मई महीने में उन्होंने डॉक्टर महरीन काजी के साथ सगाई कर ली है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इसी साल अक्टूबर महीने में ये कपल शादी कर सकता ।है सगाई की पुष्टि के बाद अब सभी को उनकी शादी की डेट का इंतजार है।