Gopi Bahu Giaa Manek: टीवी इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा जिया मानेक यूँ तो कई टीवी शोज का हिस्सा रह चुकी हैं लेकिन उन्हें असली पहचान सीरियल ‘साथ निभाना साथिया’ में निभाये गए किरदार ‘गोपी बहु’ से मिली। टीवी की सीधी-साधी, डरी-सहमी गोपी बहु उर्फ जिया ने अपनी मासूमियत से करोड़ों लोगों के दिलों में अपनी एक खास जगह बनाई है। मालूम हो कि टीवी पर लैपटॉप को पानी से धोने वाला आइकोनिक सीन देने वाली जिया मानेक ने हाल ही में अपना 37वां जन्मदिन मनाया है। ऐसे में चलिए आज हम आपको उनके जन्मदिन के इस खास मौके पर जिया की उन तमाम गलतियों के बारे में बताएंगे जो उनके करियर को तबाह करने की वजह बनी है।
चैनल से कर ली थी बगावत :-
साल 1986 में 18 फरवरी को जन्मी जिया मानेक साल 2010 में ‘साथ निभाना साथिया’ का हिस्सा बनी थीं। इस सीरियल में उनके किरदार ‘गोपी बहु’ ने उन्हें करोड़ों घरों में एक नई पहचान दिलाई थी। शो के मेकर्स ने उन्हें अति सीधा दिखाने के लिए सीरियल में उनसे लैपटॉप पानी से धुलवा दिया था जिसके बाद ये सीन आज भी लोगों के बीच काफी प्रचलित है। इतना ही नही इस सीन के मीम आज भी खूब वायरल होते है।
यूँ तो जिया ने इस सीरियल के बाद खूब लोकप्रियता हासिल की थी मगर उनकी गलतियों ने उनका करियर ग्राफ नीचे कर दिया। मालूम हो कि जिया ने साल 2012 में डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ में हिस्सा लेने के लिए ‘साथ निभाना साथिया’ को छोड़ दिया था। हालांकि शो के मेकर्स ये नही चाहते थे कि जिया रियलिटी शो का हिस्सा बनें मगर उन्होंने चैनल से ही बगावत कर ली और अपने रिश्ते खराब कर लिए।
बार में पकड़ी गई थीं गोपी बहु :-
इतना ही नही खबरों की माने तो जिया ने इस मामले को सुलझाने के बजाय और विवाद खड़ा कर दिया और ‘साथ निभाना साथिया’ के मेकर्स पर उन्हें प्रताड़ित करने का आरोप लगा दिया। जिया के इस बयान ने टीवी इंडस्ट्री में बवाल खड़ा कर दिया था। सिर्फ यही नही इसके बाद जिया अपनी माँ और फ्रेंड्स के साथ एक फेमस हुक्का बार में भी गई थी जहां बाद में पुलिस ने छापा मारा था और इसमें जिया का नाम खूब उछला था।
हालांकि बाद में पुलिस ने जिया को जाने दिया था मगर इस घटना ने जिया के करियर को तबाह कर दिया था और इसके बाद गोपी बहु काफी दिनों तक सुर्खियों में भी थीं। एक्ट्रेस की इमेज खराब होते ही शो के मेकर्स ने उनकी छुट्टी कर दी और गोपी बहु के रोल के लिए देवोलीना भट्टाचार्य को कास्ट कर लिया। मालूम हो कि ‘जीनी और जुजु’, ‘मनमोहिनी’, ‘तेरा मेरा साथ रहे’ जैसी धारावाहिकों भी जिया मानेक को गोपी बहु वाली पॉपुलैरिटी नही दिला पाई।
- माधुरी दीक्षित के बेटे अरिन है बेहद हैंडसम, स्मार्टनेस में देते हैं बॉलीवुड एक्टर्स को कड़ी टक्कर - July 7, 2023
- ‘गोली चल जावेगी’ गाने पर सुनीता बेबी ने हिलाया ऐसे बदन, लोगों ने बरसाए लाखों के नोट - June 12, 2023
- सलमान खान के साथ फ़िल्म Tubelight में नजर आया ये छोटा बच्चा अब हो गया है बड़ा, तस्वीरें देख फैन्स बोले-मासूमियत ने दिल जीत लिया - May 26, 2023