आपने अक्सर फिल्मों में अपने पसंदीदा सितारों को कई तरह के किरदार निभाते हुए देखा होगा। अपने नए किरदार में बदलाव लाने के लिए ये सितारें अपने कपड़े और अंदाज़ को ज्यादा से ज्यादा बदल पाते हैं। मगर कई बार ऐसा होता है जब फ़िल्म के निर्माता किरदार को जीवंत दिखाने के लिए सितारों को पूरा हुलिया ही बदल देते है जिससे कि उन्हें पहचानना बेहद मुश्किल हो जाता है। तो चलिए आज हम आपको बॉलीवुड के उन एक्टर्स से मिलवाते हैं जिन्होंने फिल्मों के किरदार के लिए ऐसा हुलिया अपनाया की उनकी अपनी असली पहचान बेहद पीछे रह गई।
अमिताभ बच्चन

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम बॉलीवुड के शहेंशाह कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन का हैं जिन्होंने फ़िल्म “पा” में अपने किरदार के लिए ऐसा लुक बदला था कि लोगों के लिए उन्हें पहचानना बेहद मुश्किल था। बतादें कि इस फ़िल्म में बिग बी ने एक ऐसे बच्चे का किरदार निभाया था जिसे प्रोगेरिया नाम की बीमारी थी।

इस मूवी में अमिताभ को अलग लुक देने वाले अंतरराष्ट्रीय मेकअप आर्टिस्ट क्रिस्टिन टिंन्सले थे जिसके लिए उन्हें और बिग बी को साल 2009 में नेशनल फिल्म अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था।
राजकुमार राव

फ़िल्म “राब्ता” में अभिनेता राजकुमार राव ने 324 साल के आदमी के किरदार में कैमिया किया था जिसके लिए उन्हें करीब 16 लुक टेस्ट से गुजरना पड़ा था।

बतादें कि इस फ़िल्म में राजकुमार को पहचानना बेहद मुश्किल था और उनके इस लुक पर तुम्बाड फेम मेकअप आर्टिस्ट जुबे जोहल ने काम किया था।
कमल हासन

साल 1996 में आई फ़िल्म “इंडियन” में कमल हासन ने डबल रोल निभाया था जिसमे से एक में उन्होंने 70 साल के आदमी का किरदार निभाया था।

कमल हासन के इस लुक को मेकअप आर्टिस्ट माइकल वेस्टमोर और माइकल जोन्स ने तैयार किया था जिसके लिए कमल को उनका चौथा नेशनल अवॉर्ड मिला था।
ऋषि कपूर

कमल हासन की तरह ही दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर ने भी फ़िल्म “कपूर एंड संस” में 90 साल के बूढ़े आदमी का किरदार निभाया था ।

जिसके लिए उन्हें एक ऐसा लुक दिया गया था कि पहली बार में उन्हें कोई पहचान ही नही पाया कि वह ऋषि कपूर ही हैं। बतादें कि उनके इस लुक को मेकअप आर्टिस्ट ग्रेग केनोम ने दिया था।
शाहरुख खान

फ़िल्म फैन में शाहरुख खान ने डबल रोल निभाया था जिसमे से उनके फैन वाले लुक को शायद ही कोई भुला पाया हो।

बतादें कि शाहरुख के इस लुक को ग्रेग केनोम ने दिया था।
ऋतिक रोशन

आप सभी को फ़िल्म धूम 2 तो याद ही होगी जिसमें ऋतिक रोशन ने एक चोर की भूमिका निभाई थी जो कि अपने लुक को बदल कर चोरी करता है।

वही फ़िल्म के एक सीन में एक्टर को बूढ़े सिक्योरिटी गार्ड, बूढ़ी औरत और बौने के रूप में भी दिखाया गया था जिसमे उन्हें पहचानना बेहद मुश्किल था।
रणबीर कपूर

फ़िल्म संजू में अपने अभिनय से सबका दिल जीतने वाले रणबीर कपूर इस फ़िल्म में हूबहू वैसे ही दिखते हैं जैसे कि संजय दत्त दिखा करते थे।

संजू बाबा की चाल ढाल से लेकर उनके अंदाज़ तक को अपने अंदर उतारने वाले रणबीर के इस लुक को प्रोस्थेटिक के सहारे सजाया गया था जिसे प्रोस्थैटिक आर्टिस्ट डॉ मुरकी और हेयर स्टाइलिस्ट आलीम हकीम ने बखूबी अंजाम दिया था।