जब सुभाष घई कराना चाहते थें हेमा मालिनी से ये घिनौना काम, धर्मेंद्र ने जड़ दिया था थप्पड़

बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र और एक्ट्रेस हेमा मालिनी की जोड़ी फ़िल्म इंडस्ट्री की टॉप जोड़ियों में से एक है। लेकिन इनकी ये खूबसूरत जोड़ी बन ही नही पाती अगर उस दौर में धर्मेंद्र ने ये ना दिखाया होता कि प्यार किया तो डरना क्या। एक दो नही बल्कि कई सारी दीवारों को पार कर धर्मेंद्र ने ड्रीम गर्ल यानी कि हेमा मालिनी को अपना बनाया था।

Dharmendra and hema malini

आपको बतादें कि जब हेमा मालिनी धर्मेंद्र से पहली बार मिली थी तब वह शादीशुदा थे और दोनों के बीच उम्र का फासला भी 13 साल का था। लेकिन हेमा मालिनी को भी धर्मेंद्र पहली नजर में ही पसंद आ गए थे। एक साथ कई फिल्मों में काम करते-करते धर्मेंद्र ने ये ठान लिया था कि वह हेमा मालिनी की शादी किसी और से नही होने देंगे और बस इसी इरादे के साथ प्रेम की एक नई कहानी शुरू हुई थी।

धर्मेंद्र ने मारा था सुभाष घई को थप्पड़ :-

Dharmendra and hema malini

whatsapp channel

google news

 

साल 1935 में 8 दिसंबर को लुधियाना के पास साहेनवाल में पैदा हुए धर्मेन्द्र को अपने करियर के शुरुवात में काफी मेहनत करनी पड़ी थी। उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुवात साल 1960 में फ़िल्म ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ से की थी और इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

Dharmendra and hema malini

फिल्मों में अपने गुस्से और जबरदस्त एक्शन सीन के कारण धर्मेंद्र को ही-मैन का नाम मिला था। हालांकि बात अगर गुस्से की हो रही है तो आपको बतादें कि आज से 40 साल पहले धर्मेंद्र का गुस्सा उस वक्त देखने को मिला था, जब उन्होंने फिल्म निर्देशक सुभाष घई को उनकी एक हरकत पर सरेआम तमाचा जड़ दिया था। तो चलिए आपको बताते हैं कि क्या था पूरा मामला।

हेमा मालिनी को बिकिनी पहनने के लिए दिया था जोर :-

Dharmendra and hema malini

दरअसल ये मामला तब का है जब साल 1981 में आई फ़िल्म ‘क्रोधी’ के सेट पर सुभाष घई ने शूटिंग के दौरान हेमा मालिनी को एक सीन के लिए बिकिनी पहनने को कह दिया था। शुरू में तो हेमा मालिनी ने साफ तौर पर बिकिनी पहनने से इंकार कर दिया था। लेकिन फिर सुभाष घई के जोर डालने पर एक्ट्रेस स्विमिंग पूल सीन के लिए बिकनी पहनने को तैयार हो गईं थी। हालांकि तब तक ये बात धर्मेन्द्र को नहीं मालूम थी।

फ़िल्म के प्रोड्यूसर ने कराया था धर्मेंद्र को शांत :-

Dharmendra and hema malini

मगर जैसे ही ये बात धर्मेंद्र के कानों में पड़ी, वह गुस्से में लाल-पीले हो गए थे और उन्होंने सेट पर ही सबके सामने सुभाष घई को जोरदार तमाचा जड़ दिया था। रिपोर्ट्स की माने तो धर्मेंद्र ने एक नही बल्कि कई थप्पड़ सुभाष घई को मारे थे। जिसके बाद फ़िल्म के प्रोड्यूसर रंजीत ने उनका गुस्सा शांत कराया था। हालांकि धर्मेंद्र ने इसके बाद सुभाष घई को चेतावनी भी दी थी। मालूम हो कि इस फ़िल्म में हेमा मालिनी और धर्मेंद्र के अलावा जीनत अमान और शशि कपूर भी अहम भूमिका में थे।

जितेंद्र को भी पीटने पहुंच गए थे धर्मेंद्र :-

Dharmendra and hema malini

आपकी जानकारी के लिए बतादें कि इस फ़िल्म की शूटिंग के दौरान धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की शादी हो चुकी थी। साल 1980 में दोनों ने एक दूसरे के साथ सात फेरे लिए थे। वही सुभाष घई उस घटना के बाद इतना घबरा गए थे कि उन्होंने उस सीन को फ़िल्म से ही हटा दिया था। इतना ही नही खबरों की माने तो सिर्फ सुभाष घई ही नही बल्कि धर्मेंद्र एक बार जितेंद्र को मारने के लिए भी हेमा मालिनी के मेकअप रूम तक पहुंच गए थे। ये तब का वक़्त था जब हेमा के माता-पिता धर्मेंद्र को अपना दामाद बनाना चाहते थे।

एक साथ कई फिल्मों में धर्मेंद्र-हेमा ने किया है काम :-

Dharmendra and hema malini

आपको जानकर हैरानी होगी कि धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से शादी करने के लिए अपना धर्म तक बदल लिया था। जी हां, दरअसल एक्टर की पहली पत्नी उन्हें तलाक नही दे रही थी। इसलिए धर्मेंद्र ने सबसे पहले अपना धर्म बदला, मुस्लिम बने और अपना नाम बदलकर दिलावर खान रखा।

Dharmendra and hema malini

फिर जाकर उन्होंने हेमा मालिनी से शादी की ताकि वह अपनी पहली बीवी को बिना तलाक दिए दूसरी शादी कर सके। मालूम हो कि साल 1965 में फ़िल्म ‘आसमान महल’ के प्रीमियर में पहली बार मिले हेमा मालिनी और धर्मेंद्र ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है जिनमे शोले, सीता और गीता, ड्रीम गर्ल, तुम हसीन मैं जवां और आसपास जैसे नाम शामिल है।

Share on