आज यानी गुरुवार को 40 साल के अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला का हार्ट अटैक से निधन हो गया। बीती रात उनकी तबियत खराब थी,जिसकी वजह से उन्होंने दवाइयां ली थी। उसके दूसरे दिन वो सुबह उठे ही नहीं। जब उन्हें कूपर अस्पताल ले जाया गया तो मालूम हुआ कि हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई है। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही ये खुलासा किया जा सकेगा कि आखिर कैसे सिद्धार्थ की जान गई।
पुलिस इस मामले में सिद्धार्थ के परिवार और दोस्तों से पूछताछ भी कर रही है। सिद्धार्थ के परिवार को किसी पर किसी प्रकार की शंका नहीं है। आपको बता दें कि सिद्धार्थ ने छोटे पर्दे यानी टेलीविजन से अपनी एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने बड़े पर्दे पर भी धमाल मचाया। बाद में वो बिग बॉस 13 के विजेता भी घोषित हुए। अचानक से उनकी मौत की खबर सुनकर सभी आश्चर्यचकित हैं और हर तरफ शोक की लहर है।
शहनाज और सिद्धार्थ के अफेयर्स की उड़ती थी अफवाह
बिग बॉस से ही सिद्धार्थ और शहनाज अच्छे दोस्त बन गए थे। दोनों का रूठना मनाना हमेशा लगा रहता था। ऐसे में उन दोनों के रिलेशनशिप में रहने की अफवाहें भी काफी चर्चा में रहती थी। सीजन के दौरान ही उन दोनों के नाम को जोड़कर Sidnaaz नाम बनाया गया। दर्शक उन्हें उसी नाम से पुकारने लगें। लेकिन सिद्धार्थ अक्सर सोशल मीडिया पर शहनाज को ट्रोलर्स से बचाते हुए नजर आते थे।
सिद्धार्थ ने शहनाज की कर दी थी सिगरेट से तुलना
सिद्धार्थ ने बिग बॉस में एक बार कहा था की Siddharth Shukla Shahnaz Gillउनके लिए सिगरेट जैसी है। उन्हें पता है कि वो उन्हें बर्बाद कर रही है,लेकिन फिर भी वो उसे पीते हैं। ऐसा उन्होंने इसलिए कहा था क्योंकि शहनाज उनसे घर के अंदर लड़ती रहती थी। इस वजह से पूरे समय सिद्धार्थ को उन्हें मनाना पड़ता था। शहनाज के रूठने से उनका भी मूड ऑफ़ हो जाता था। ये बात उन्होंने अपने इंटरव्यू में कही थी। सिद्धार्थ के लिए शहनाज ही बिग बॉस में अकेली प्रतिभागी थी जिसके साथ वो सबसे ज्यादा समय बिताते थे।
बिग बॉस में आने से पहले डरे हुए थे सिद्धार्थ, उनकी जीत ने उन्हें नहीं बदला
सिद्धार्थ के अनुसार, बिग बॉस में उनकी जीत कैसे हुई ये उन्हें भी नहीं पता था। जीतने के बाद सिर्फ उनकी शोहरत में इजाफा हुआ, वो नहीं बदले। उन्होंने कहा था की बिग बॉस में कुछ बातें फिक्शन है,उन्हें असलीयत नहीं समझे। सिद्धार्थ को शहनाज के साथ कभी भी घर में बोरियत नहीं महसूस होती थी। ये उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था।