जब एकाएक अभिनेत्री के चेंजिंग रूम में घुस गए थे संजय दत्त, फिर अभिनेत्री ने उठाया ऐसा कदम…

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री श्रीदेवी अपने दौर में फ़िल्म इंडस्ट्री पर राज किया करती थी। उनका चार्म और हीरोइन्स से काफी अलग और हटकर था। एक तरफ जहां 80 के दशक में श्रीदेवी अपने करियर के पिक पर थी तो वही दूसरी ओर संजू बाबा ने अपना फिल्मी करियर शुरू ही किया था। आम लोगों की तरह संजय दत्त भी श्रीदेवी के बड़े फैन थे लेकिन अचानक कुछ ऐसा हुआ कि श्रीदेवी जिंदगी भर के लिए संजय दत्त से नाराज हो गई और उनके साथ काम करने से भी सीधे तौर पर मना कर दिया था। तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिरकार संजू बाबा ने ऐसा क्या किया कि श्रीदेवी ने इतना बड़ा फैसला ले लिया जिसकी चर्चा आज भी बॉलीवुड में होती है।

ऐसे हुआ सब कुछ

ये तब की बात है जब साल 1983 में श्रीदेवी अपनी फिल्म “हिम्मतवाला” की शूटिंग कर रही थीं और संजू बाबा की हरकतों ने श्रीदेवी को अंदर तक हिला दिया था। जिसके बाद ना सिर्फ श्रीदेवी ने जिंदगी भर संजय दत्त के साथ काम ना करने का फैसला किया बल्कि एक फ़िल्म से उन्हें निकलवाने तक का सोच लिया था। दरअसल, जब श्रीदेवी की शूटिंग की खबर संजू बाबा को अपने एक दोस्त के जरिये मालूम चली तो उन्होंने बिना देर किए उनसे मिलने का फैसला किया। उस वक़्त एक्टर के करियर में काफी उतार चढ़ाव चल रहे थे जिस कारण उन्होंने बेहद शराब पी रखी थी। उसी हालत में संजय दत्त सेट पर पहुंचे और श्रीदेवी से मिलने की जिद की।

लेकिन जब उन्हें सेट पर एक्ट्रेस नही दिखी तो उन्होंने वो कदम उठाया जिसकी कभी किसी ने कल्पना भी नही की थी। उस वक़्त संजू बाबा नशे में इतना चूर थे और उनपर श्रीदेवी से मिलने का भूत इस कदर सवार था कि वह उन्हें ढूंढते ढूंढते उनके कमरे में अचानक घुस गए। ये सब देख कर श्रीदेवी को बहुत गुस्सा आ गया उन्होंने कभी सोचा भी नही था कि कोई उनके कमरे में ऐसी हालत में घुस जाएगा।

काफी डर गयी श्री देवी

इस हादसे ने श्रीदेवी को इतना डरा दिया कि उन्होंने कभी भी संजय दत्त के साथ काम ना करने का फैसला ले लिया और कोशिश कि वह उनके साथ कोई भी फ़िल्म साइन ना करें। मगर वो कहते है ना कि वक़्त बदलते देर नही लगती। भले ही श्रीदेवी ने संजय दत्त के साथ काम ना करने का ठान लिया हो मगर उन्हें मजबूरन एक्टर के साथ एक फ़िल्म करनी पड़ी जिसका नाम “जमीन” था। हालांकि फिल्म साइन करते वक़्त श्रीदेवी ने ये साफ साफ कह दिया था कि उन्हें फ़िल्म में संजय दत्त के साथ एक भी सीन नही चाहिए।

इस हादसे के बाद ऐसा नही था कि श्रीदेवी और संजू बाबा के पास साथ काम करने के मौके नही आये। मगर श्रीदेवी उस हादसे के बाद इतना डर गई थीं कि वह हर बार संजू बाबा के साथ कि फिल्मों को रिजेक्ट करने का बहाना ढूंढा करती थी और ऐसा ही हुआ था महेश भट्ट की फ़िल्म “गुमराह” के वक़्त। ये वो समय था जब संजय दत्त अपने करियर के पिक पर थे और श्रीदेवी का जादू कम होता जा रहा था। पहले तो इस फ़िल्म से श्रीदेवी ने संजय दत्त को बाहर निकलवाने की कोशिश की मगर जब ऐसा ना हो सका तो उन्हें मजबूरन इस मूवी में उनके साथ काम करना पड़ा।

लेकिन सेट पर दोनो के बीच बातचीत बिल्कुल बन्द थी। खबरों की माने तो, संजू ने इस बात का असर और श्रीदेवी के बर्ताव का असर फ़िल्म पर पड़ने नही दिया और जब इस फ़िल्म ने पर्दे पर दस्तक दी तो लोगों ने इस फ़िल्म में दोनो की जोड़ी को खूब पसंद किया था। वही यह फ़िल्म भी बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी।

Manish Kumar

Leave a Comment