जब संजय दत्त अपनी बहन प्रिया दत्त को दिया था ऐसा तोहफा, देखकर रो पड़ा था पूरा दत्त परिवार

बॉलीवुड के सुपरस्टार संजय दत्त ने अपने जीवन में कई तरह के उतार-चढ़ाव का सामना किया है। जब वह अपने जिंदगी के सबसे बुरे दौर से गुजरे थे, तब उनका परिवार भी बेहद परेशान और दुखी था। अपनी किताब ‘मिस्टर एंड मिसेज दत्त- मेमोरीज ऑफ आर पैरेंट्स’ में संजय दत्त की बहन प्रिया और नम्रता ने भी उस दौर के कई बातों का खुलासा किया है। तो चलिए ऐसे में आज हम आपको उस एक किस्से के बारे में बताते हैं जो आपको इमोशनल कर देगा।

भाई संजय दत्त को राखी बांध जेल में गई थीं प्रिया दत्त :-

Sanjay dutt with his sisters

दरअसल ये किस्सा उस दौरान का है जब साल 1993 के दौरान हुए मुंबई बम ब्लास्ट में संजय दत्त का नाम सामने आने के बाद साल 1994 में उन्हें बेल नही मिली थी और दुबारा गिरफ्तार कर लिया गया था।

Sanjay dutt with his sisters

‘मेमोरीज ऑफ आर पैरेंट्स’ बुक के अनुसार संजय दत्त को जब दुबारा जेल में बंद कर दिया गया था तब उस दौरान उनकी बहन प्रिया दत्त अपने भाई संजय दत्त को जेल में राखी बांधने पहुंची थीं। उस वक्त वह संजय दत्त की हालत देखकर बहुत इमोशनल हो गई थीं। संजय काफी उदास थे, लेकिन बहन को उनके दुख का एहसास न हो इसलिए उन्होंने अपने चेहरे पर झूठी हंसी का चादर ओढ़ लिया था।

बहन को देने के लिए कुछ भी नही था संजय दत्त के पास :-

Sanjay dutt with his sister

वैसे तो हमेशा राखी बंधवाने के बाद संजय दत्त अपनी बहनों को कुछ न कुछ गिफ्ट दिया करते थे। मगर उस दिन संजू बाबा अपने चेहरे पर ज्यादा देर तक अपनी झूठी मुस्कान नही रख पाए थे और टूट कर बोले ‘मेरे पास तुम्हें देने के लिए कुछ भी नहीं है।

Sanjay dutt with his sisters

हालांकि इसके बाद भी संजय दत्त ने अपनी बहन को खाली हाथ वापिस नही भेजा और जेल में मजदूरी कर उन्होंने जो भी कमाया था उसे बहन के हाथों में देकर कहा था, ‘बस मेरे पास ये एक चीज है जो मैं तुम्हें दे सकता हूं। आपको बतादें कि संजू बाबा ने प्रिया को 2 रुपए का कूपन दिया था जो कि उन्हें जेल में काम करने के बाद मेहनताने के तौर पर मिला था।

जमीन पर सोते थे सुनील दत्त :-

Sanjay dutt with his family

अपनी किताब में प्रिया ने लिखा है कि वो वक़्त उनके परिवार के लिए काफी इमोशनल था। संजू के तरफ से दिए गए उस कुपन को देखकर वह बहुत रोई थी और वो कूपन उन्होंने हमेशा के लिए संजोकर रख लिया था। सिर्फ प्रिया दत्त ही नही बल्कि संजय दत्त के पिता सुनील दत्त भी ये सब देखकर बेहद दुखी हो गए थे।

Sanjay dutt with his parents

खबरों की माने तो ऐसा कहा जाता है कि संजय दत्त के जेल में होने के दौरान सुनील दत्त भी जमीन पर सोया करते थे। वह ना तो अपने कमरे का एसी ऑन करते थे और और ना ही बेड पर सोते थे। उन्हें लगता था कि उनका बेटा संजू इस वक्त किस परेशानी से गुजर रहा है। तो उन्हें कैसे चैन मिल सकता है।