बॉलीवुड सितारें अक्सर अपने इंटरव्यू के दौरान ऐसे बयान दे जाते हैं जो बेहद लंबे समय तक लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी रहती है। ना सिर्फ अपनी जिंदगी को लेकर बल्कि सितारें अपने को-एक्टर्स को लेकर भी ऐसी बात कह जाते हैं जिससे लोग हैरान रह जाते है और सालों तक याद भी रखते हैं। ऐसा ही एक बयान बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी ने बेबो यानी कि करीना कपूर खान को लेकर दिया था, जिसने लोगों के बीच खूब सुर्खियां बटोरी थी।
यूं तो रानी मुखर्जी ने बॉलीवुड को कई हिट फिल्में दी हैं जिनमे बंटी और बबली, मर्दानी, ब्लैक जैसे नाम शामिल हैं। रानी अपने समय की एक बेहद मशहूर अदाकारा थी जिनकी आवाज, अभिनय और खूबसूरती के लोग दीवाने थे। मगर शादी के बाद रानी बेहद कम फिल्मों में ही नजर आई। आपको बता दें कि रानी मुखर्जी हमेशा ही अपने बेबाक अंदाज़ को लेकर चर्चे में रही हैं।
एक ऐसा ही बेबाक बयान उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान दिया था। दरअसल एक बार रानी मुखर्जी और करीना कपूर दोनों एक इंटरव्यू के लिए पहुंची थी। जब वहां रानी मुखर्जी से पूछा गया कि वो कौन सी चीज है जो उनके पास नही है लेकिन करीना के पास है। इस सवाल के जवाब में रानी ने झट से जवाब देते हुए शाहिद कपूर का नाम लिया था।
रानी के जवाब से आप यह अंदाजा लगा सकते हैं कि ये इंटरव्यू बेहद पुराना है। वैसे इस सवाल के अलावा भी रानी से कई सवाल पूछे गए थे जिनमे एक सवाल यह भी था कि आपके पास ऐसा क्या है जो करीना कपूर के पास है. हालांकि रानी इस सवाल को सुन थोड़ा सोच में पड़ गई थी मगर करीना ने तुरंत इसका जवाब देते हुए कहा कि मैं जानती हूं और उन्होंने यश चोपड़ा का नाम लिया।
वैसे करीना का यह जवाब बिल्कुल सही ही था। रानी मुखर्जी ने यश राज प्रोडक्शन तले कई फिल्मों में काम किया हैं जिनमे ‘वीर-जारा’, ‘हम-तुम’, ‘बंटी और बबली’, ‘मुझसे दोस्ती करोगे’, ‘साथिया’ और ‘लागा चुनरी में दाग’ जैसे नाम शामिल है। इतना ही नही आज रानी चोपड़ा खानदान की बहू बन चुकी हैं और शादी के बाद वह फ़िल्म मर्दानी और मर्दानी 2 में नजर आई थी।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024