जब राजकुमार राव ने 20 दिनों तक नहीं नहाये थे, एक समय पास मे थे बस 18 रुपये

बॉलीवुड में एक ब्रांड की तरह खुद को स्थापित करने वाले सीधे-सादे राजकुमार राव की ज़िंदगी भी बेहद संघर्षपूर्ण रही। आज राजकुमार जिन दिग्गज कलाकारों के साथ काम कर रहे हैं, एक ज़माने में वो उनसे मुलाक़ात के लिए भी जूते घिसते थे। तो चलिए आज राजकुमार राव के जन्मदिन पर जानते हैं उनकी संघर्ष की कहानी।

विज्ञापनों में मिलते थे छोटे-मोटे रोल

राजकुमार राव

अपने एक्टिंग करियर के शुरूआती दिनों में राजकुमार कुछ कम बजट वाले विज्ञापन किया करते थे और उसी से अपना खर्चा चलाते थे। फिल्मों में काम की खोज में वो अपना ज़यादातर समय असिस्टेंट डायरेक्टर्स और कास्टिंग डायरेक्टर्स के साथ बिताते थे। लेकिन इन मुलाकातों से उन्हें कुछ ज़यादा फायदा नहीं होता था। उन्हें फिल्मों में छोटे-मोटे रोल ऑफर किये जाते थे और उन्हें उसी से काम चलाना पड़ता था। लेकिन फिर भी उन्होनें हार नहीं मानी और फिल्मों में बड़े रोल के लिए डायरेक्टर्स से मुलाक़ात करते रहें। और आज उनकी मेहनत और विश्वास का ही ये फल है कि वो इस मुकाम पर हैं।

बैंक में होते थे मात्र कुछ हज़ार रूपए

राजकुमार राव

बॉलीवुड में आने से पहले राजकुमार एक छोटे से घर में रहा करते थे,जिसका किराया 7000 हुआ करता था। एक दिन उनके बैंक का मैसेज आया कि उनके खाते में सिर्फ 18 हज़ार रूपए ही बचे हैं। वो दौर ऐसा था जब मुंबई में रहने के लिए कम से कम 15000 रुपए की ज़रुरत होती थी। उस वक़्त वो ढंग से खाना भी नहीं खा पाते थे।

पहली बड़ी ब्रेक थी “लव,सेक्स और धोखा “

राजकुमार राव

साल 2010 में आई फिल्म लव, सेक्स और धोखा में राव को पहला लीड रोल मिला था। इस फिल्म को दिबाकर बनर्जी ने निर्देशित किया था। लेकिन इस फिल्म से राजकुमार नहीं चमके। उन्होनें बॉलीवुड में अपने दमदार करियर की शुरुआत फिल्म “काई पो चे ” से की। इसके बाद उन्होनें कभी भी अपने अतीत को मुड़ कर नहीं देखा और अपने हुनर का परचम लहरा दिया।

किरदार को जीवंत करने के लिए 20 दिनों तक नहीं नहाए

राजकुमार राव

फिल्म “हमारी अधूरी कहानी” में उन्होनें अपने किरदार को मज़बूती से निभाने के लिए नहाना तक छोड़ दिया था। इस फिल्म में राव को एक गरीब इंसान का किरदार निभाना था। उस किरदार में ढ़लने के लिए और सच में गरीब दिखने के लिए वो 20 दिन तक नहीं नहाए थे। यही वजह थी कि वो पर्दे पर अपने किरदार को सफलता पूर्वक निभा पाएँ और लोगों के दिलों में बस गए।

Manish Kumar

Leave a Comment