अश्लील वीडियो बनाने और उसे ऐप के जरिये प्रकाशित करने के मामले में जबसे राज कुंद्रा की गिरफ्तारी हुई तब से वह लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। बीते सोमवार को लंबी पूछताछ के बाद मुंबई क्राइम ब्रांच ने राज कुंद्रा को गिरफ्तार कर लिया था जिसके बाद वह 23 जुलाई तक पुलिस के हिरासत में थे और अब ताजा अपडेट के मुताबिक उन्हें अगले 27 जुलाई तक पुलिस हिरासत में ही रखा जाएगा।
क्राइम ब्रांच के अधिकारियों की माने तो पिछले डेढ़ साल में राज कुंद्रा ने लगभग 100 से भी अधिक पोर्न वीडियो बनाकर खूब पैसा कमाया है। यही नही उनकी कुल नौ कंपनियां हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया के टॉप बिज़नेस मैन की लिस्ट में शुमार राज कुंद्रा ने महज 18 साल की उम्र में नेपाल से पश्मीना शॉल खरीद कर उसे विदेश में बेचने का काम अपने पहले बिज़नेस के तौर पर शुरू किया था।
गरीबी से थी बेहद नफरत :-
करीब 8 साल पहले एक इंटरव्यू में राज कुंद्रा ने कहा था कि उन्हें गरीबी से बहुत नफरत थी और इस कदर थी कि उन्होंने सिर्फ अमीर बनने के बारे में ही सोचा। यही वजह रही कि वह अपनी जिंदगी में आगे बढ़ पाए। वैसे राज का बिज़नेस केवल भारत तक ही सीमित नही है। बतादें कि राज ने विदेश में भी खूब व्यापार किया है।
बस के कंडक्टर थे राज कुंद्रा के पिता :-
साल 2003 में दिए गए अपने एक इंटरव्यू में राज कुंद्रा ने अपने और अपने परिवार को लेकर खुलकर बातचीत की थी। उन्होंने बताया था कि उनका जन्म लंदन में हुआ था जहां उनके पिता एक बस के कंडक्टर थे और माँ फैक्ट्री की वर्कर। लेकिन बाद में पिता ने बस की नौकरी छोड़ कर छोटा मोटा व्यापार करने स्टार्ट कर दिया था।
माता-पिता करते थे मेहनत :-
राज ने आगे अपने इंटरव्यू में बताया था कि उनके पिता 45 साल पहले ही पंजाब से लंदन चले गए थे और घर को चलाने और परिवार को पालने के लिए बसों में काम करना शुरू किया था। राज ने बताया कि उस समय केवल पिता ही नही बल्कि माँ भी काम करती थी और वो समय उनके परिवार के लिए बेहद कठिन था।
फिजूलखर्ची से रोकती हैं शिल्पा शेट्टी :-
अपने इंटरव्यू में आगे बात करते हुए राज ने बताया था कि 18 साल की उम्र में उन्होंने कॉलेज छोड़ दिया था और तभी से काम करना चालू कर दिया था। वह विदेशी शो रूम को पश्मीना शॉल बेचने लगे थे। वही अपनी पत्नी शिल्पा शेट्टी के बारे में बात करते हुए राज ने कहा था कि वह उन्हें फिजूलखर्ची से रोकती हैं तो वे यही कहते हैं कि उन्हें उनके कमाए पैसों को खर्च करने में किसी प्रकार की चिंता नहीं होती है।
अमीर बनने के अलावा कभी जीवन में कुछ नही सोचा :-
उसी इंटरव्यू में राज कुंद्रा ने कहा था कि वह अपनी सफलता का श्रेय अपने गुस्से को देना चाहते हैं। क्योंकि उन्हें एक समय गरीबी से इतनी ज्यादा नफरत हो गई थी कि अमीर बनने के सिवा उन्होंने कुछ सोचा ही नहीं। राज ने बताया कि वह अपने जीवन में परिवर्तन लेकर आये हैं और शिल्पा इस बात के लिए उनका बेहद सम्मान भी करती हैं।
- माधुरी दीक्षित के बेटे अरिन है बेहद हैंडसम, स्मार्टनेस में देते हैं बॉलीवुड एक्टर्स को कड़ी टक्कर - July 7, 2023
- ‘गोली चल जावेगी’ गाने पर सुनीता बेबी ने हिलाया ऐसे बदन, लोगों ने बरसाए लाखों के नोट - June 12, 2023
- सलमान खान के साथ फ़िल्म Tubelight में नजर आया ये छोटा बच्चा अब हो गया है बड़ा, तस्वीरें देख फैन्स बोले-मासूमियत ने दिल जीत लिया - May 26, 2023