जब शूटिंग पर किसिंग सीन से घबरा गईं थीं पूजा भट्ट, फिर पिता महेश भट्ट ने ऐसे कराया था राजी

बॉलीवुड के मशहूर फ़िल्म निर्माता निर्देशक महेश भट्ट अक्सर अपने बोल्ड सोच को लेकर विवादों से घिरे रहते हैं। वही इस पर बात करते हुए एक बार अपने इंटरव्यू में पूजा भट्ट ने बताया था कि कैसे एक बार एक किसिंग सीन को लेकर उनके पिता महेश भट्ट ने उन्हें सलाह दिया था। तो चलिए आपको बताते हैं कि क्या था पूरा मामला।

महेश भट्ट द्वारा डायरेक्ट फ़िल्म से पूजा भट्ट ने किया था डेब्यू :-

Pooja bhatt

आपको बतादें कि पूजा भट्ट महेश भट्ट की बड़ी बेटी हैं और उन्होंने 90 के दशक में कई हिट फिल्मों में काम किया है। साल 1989 में फ़िल्म डैडी से पूजा ने अपने करियर कि शुरुवात की थी जिसे उनके पिता महेश भट्ट ने ही डायरेक्ट किया था। इस फ़िल्म की एक खास बात ये थी कि पूजा भट्ट ने इसमें पूजा नाम की लड़की का ही किरदार निभाया था और केवल इस फ़िल्म में ही नही बल्कि एक्ट्रेस ने अपने ज्यादातर फिल्मों में पूजा नाम का ही किरदार निभाया है।

संजय दत्त के साथ जोड़ी हुई थी हिट :-

Pooja bhatt and sanjay dutt

हालांकि पूजा भट्ट के लिए साल 1991 काफी महत्वपूर्व रहा क्योंकि इसी दौरान उन्हें एक फ़िल्म में सुपरस्टार संजय दत्त के साथ काम करने का मौका मिला। इस फ़िल्म में लोगों को संजू बाबा और पूजा भट्ट की जोड़ी खूब पसंद आई थी।

जल्द ही बड़े पर्दे पर पूजा भट्ट आएंगी नजर :-

Pooja bhatt

वैसे तो पूजा ने अपने करियर में कई फिल्मों में काम किया मगर इसके बावजूद वह अचानक इंडस्ट्री से दूर हो गई। हालांकि हाल ही में उन्होंने बॉम्बे वेगास नाम के वेब सीरीज से एक्टिंग की दुनिया में एक बार फिर से वापसी की है और इसी के प्रमोशन के दौरान उन्होंने अपने पुराने कई अनुभवों को लोगों के बीच साझा किया।

किसिंग सीन के दौरान नर्वस हो गईं थीं पूजा :-

Pooja bhatt, sanjay dutt and mahesh bhatt

पूजा भट्ट ने प्रमोशन के दौरान साल 1991 में आई अपनी सुपरहिट फिल्म ‘सड़क’ का एक किस्सा शेयर करते हुए बताया कि जब उन्हें इस फ़िल्म में संजय दत्त के साथ किसिंग सीन करने में बेहद असहज महसूस हो रही थी तभी उनके पिता ने सेट पर उन्हें एक सिख दी थी। महेश भट्ट ने उनसे कहा था कि अगर तुम इसे वल्गर सीन की तरह करोगी तो ये वल्गर ही लगेगा। इसीलिए किसिंग और इंटीमेट सीन को बहुत ही मासूमियत और ग्रेस के साथ करना होता है तभी वो रियल लगता है।

पिता की सलाह को याद रखा जिंदगी भर :-

Mahesh bhatt and pooja bhatt

पूजा ने बताया कि वह उस वक्त केवल 18 साल की थी और उन्होने अपने पिता की ये सीख जीवन भर के लिए याद रख ली थी। पूजा भले ही स्टार बन चुकी हो लेकिन वो खुद संजय दत्त की बहुत बड़ी फैन थी। उन्होने बताया कि वह अपने कमरे में संजय दत्त की तस्वीरें लगा कर रखती थीं और फिर जब उनके साथ काम करने का मौका मिला तो ये बहुत बड़ी बात थी। लेकिन किसिंग सीन के चलते वे डर गई थीं।

Pooja bhatt

मालूम हो कि इस फिल्म में संजय दत्त और पूजा भट्ट के अलावा सदाशिव अमरापुरकर, दीपक तिजोरी, नीलिमा अजीम जैसे कलाकार नजर आए थे और इसके निर्माता थे मुकेश भट्ट और इसे डायरेक्ट किया था महेश भट्ट ने।