जब नरगिस दत्त ने रेखा को कहा ‘उसे किसी मजबूत मर्द की जरूरत’, ये थी वजह!

Written by: Manish Kumar | biharivoice.com • 05 जून 2021, 11:43 पूर्वाह्न

बॉलीवुड की एवरग्रीन ब्यूटी अभिनेत्री रेखा की पूरी जिंदगी किसी उलझी पहेली से कम नहीं है। रेखा से जुड़े ऐसे कई राज है जिन्हें लेकर अक्सर सवाल तो पूछे जाते हैं लेकिन इसका जवाब सीधे-सीधे कभी नहीं मिलते। अपने ऊपर लगने वाले हर इल्जाम और सवालों को लेकर रेखा ने हमेशा चुप्पी साधे रखी। खूबसूरत अदाकारा नरगिस दत्त ने एक बार रेखा को चुड़ैल कह दिया था साथ ही उन्होंने कहा कि रेखा को किसी मजबूत मर्द की जरूरत है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रेखा और सुनील दत्त के अफेयर की खबरों से नाराज नरगिस ने इस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया था।

दरअसल अभिनेत्री रेखा ने अभिनेता सुनील दत्त के साथ कुछ फिल्में की थी। इन दोनों ने एक साथ हैं प्राण जाए पर वचन ना जाए और नागिन जैसी फिल्में की थी। इस दौरान सुनील दत्त और रेखा एक दूसरे के नजदीक आए ऐसी खबरें मीडिया में आने लगी। इस बात से नरगिस नाराज हो गई और 1976 में दिए गए एक इंटरव्यू के दौरान नरगिस ने रेखा के लिए इस तरह का शब्द इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा कि रेखा मर्दो को ऐसे संकेत देती है कि जैसे वह बड़ी से आसानी से उपलब्ध हो सकती है। कुछ लोगों की नजर में रेखा किसी चुड़ैल से कम नहीं लगती। वह खोई रहती है उसे मजबूत मर्द की जरूरत है। इस तरह के बयान पर भी रेखा ने कोई जवाब नहीं दिया और उन्होंने इस पर भी चुप्पी साध कर एक राज में बदल दिया।

संजय दत्त से भी अफेयर की खबरें

रेखा द अनटोल्ड स्टोरी किताब के अनुसार जमीन आसमान की शूटिंग के दौरान बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त और रेखा के बीच अफेयर शुरू हो गया था। ये बातें लेखक उस्मान की किताब ‘रेखा द अनटोल्ड स्टोरी’ में दावा किया गया है। 1984 में आयी इस फिल्म के साथ इन दोनों के अफेयर की चर्चा जोरों पर थी। इंडस्ट्री में तो यह भी बात होने लगी थी कि संजय दत्त और रेखा ने एक दूसरे के साथ सीक्रेट शादी कर ली थी। हालांकि एक इंटरव्यू के दौरान रेखा ने इस बात को कबूल किया था कि उन्होंने अमिताभ को जलाने के लिए अपने से कई साल छोटे संजय दत्त से फ्रेंडशिप की थी।

आपको बता दें कि नरगिस और सुनील दत्त की लव स्टोरी की शुरुआत फिल्म मदर इंडिया के जरिए हुई थी। इसी फिल्म सेट पर इन दोनों की नजदीकियां बढ़ी और सुनील दत्त ने अभिनेत्री नरगिस को प्रपोज कर दिया। नरगिस ने भी इस प्रपोजल को स्वीकार कर लिया। इसके बाद साल 1958 में दोनों ने गुपचुप तरीके से शादी रचा लिया। हालांकि उन्होंने एक साल बाद अपनी शादी की घोषणा कर दी।

About the Author :

Manish Kumar

पिछले 5 सालों से न्यूज़ सेक्टर से जुड़ा हुआ हूँ। इस दौरान कई अलग-अलग न्यूज़ पोर्टल पर न्यूज़ लेखन का कार्य कर अनुभव प्राप्त किया। अभी पिछले कुछ साल से बिहारी वॉइस पर बिहार न्यूज़, बिजनस न्यूज़, ऑटो न्यूज़ और मनोरंजन संबंधी खबरें लिख रहा हूँ। हमेशा से मेरा उद्देश्य लोगो के बीच सटीक और सरल भाषा मे खबरें पहुचाने की रही है।