जब गुस्से में मलाइका के बेटे ने कर दी थी सलमान खान की पिटाई, अरबाज खान ने किया था शांत

बॉलीवुड के दबंग खान यानी कि सलमान खान की बीते दिनों फ़िल्म ‘अंतिम’ बड़े पर्दे पर रिलीज हुई जिसे दर्शक भरपूर प्यार दे रहे हैं। वही इस फ़िल्म के प्रेस कांफ्रेंक्स के दौरान सलमान ने मीडिया से कई मजेदार बातें की। फाइट सीन के सवाल पर जवाब देते हुए सलमान ने साल 2010 की एक पुरानी घटना बताई जब उनकी फिल्म ‘दबंग’ ने पर्दे पर दस्तक दी थी। वैसे तो इस फ़िल्म में सलमान ने अपने भाई अरबाज खान को पीटा था। लेकिन बाद में उन्हें खुद ही पिटना पड़ा था।

सौतेले भाई के किरदार में नजर आए थे अरबाज :-

Salman khan and arbaz khan

आपको बतादें कि दबंग की पहली किस्त साल 2010 में आई थी जिसमे सलमान खान का कैरेक्टर चुलबुल पांडे लोगों के बीच काफी फेमस हुआ था। वही फिल्म में अरबाज खान सलमान के सौतेले भाई मक्खी के रोल में नजर आए थे जिनकी हरकतों से परेशान होकर सलमान खान उनकी पिटाई करते हैं।

गुस्से में अरहान करने लगे थे सलमान खान की पिटाई :-

Salman khan

वही रिपोर्ट्स के अनुसार सलमान खान ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया, ‘दबंग की स्क्रीनिंग के वक्त अरबाज का बेटा अरहान करीब 8 साल का था। जब स्क्रीनिंग खत्म हुई तो अरहान रोने लगा। उसे लगा कि मैंने सच में अरबाज को पीटा है। फिर रोते-रोते अरहान ने मुझे पीटना शुरू कर दिया था।

Salman khan and arhaan khan

सलमान ने आगे बताया, जैसे ही ट्रायल खत्म हुआ, अरहान आया और रोते-रोते मुझे मारना शुरू कर दिया। मैंने पूछा, क्या हुआ बेटा? तो बोला, आपने मेरे पापा को मारा, आपने मेरे पापा को मारा और इतने जोर-जोर से मुझे मारा उसने कि मुझे उसे गले लगाना पड़ा था।

अरबाज ने समझाया था अरहान को :-

Arbaz khan and arhan khan

सलमान खान ने आगे बताया, ‘फिर मैंने अरबाज को बुलाया कि इसको गले लगाओ। फिर अरबाज ने अरहान को बताया कि वो सब एक्टिंग थी और अब मैं तुमको बताता हूं कि हम कैसे लड़े थे। इसके बाद मुझे और अरबाज को उसे पूरा सीक्वेंस करके दिखाना पड़ा। तब जाकर उसे समझ आया कि ये मारा-मारी नहीं हुई है, बस एक्टिंग थी। सलमान खान का मानना है कि बच्चों के दिमाग पर बहुत गहरा असर पड़ता है।