बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा आये दिन अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। फिर चाहे अरबाज खान के साथ उनका तलाक हो या फिर अर्जुन कपूर के साथ उनका रिश्ता। मलाइका को हर कदम पर लोगों ने जमकर ट्रोल किया है। लेकिन उन्हें कभी इन चीजों से कोई फर्क नही पड़ा और अब वो कपूर्स की हर पार्टी में नजर आतीं हैं।
छैया-छैया गाने से मिली लोकप्रियता :-
एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने अपनी कड़ी मेहनत और बोल्ड अंदाज से बॉलीवुड में अपनी एक खास जगह बनाई हैं। हालांकि उन्हें सबसे ज्यादा लोकप्रियता उस वक़्त मिली थी जब वह शाहरुख खान की फ़िल्म दिल से के गाने छैया छैया में नजर आई थी। इस गाने के बाद मलाइका कई फिल्मों के स्पेशल सांग में नजर आई और अपने दमदार डांस से हर किसी को अपना दीवाना बना दिया।
आइटम गर्ल का मिला टैग :-
इसी बीच उन्होंने सलमान खान की फ़िल्म दबंग में भी मुन्नी बदनाम गाना कर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा था। हालांकि इस गाने के बाद उन्हें काफी आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा था। यही नही कुछ लोगों ने तो उन्हें आइटम गर्ल का टैग तक दे दिया था।
राखी सावंत ने कही थी बड़ी बात :-
आपको बतादें कि सलमान खान के परिवार से ताल्लुक रखने के कारण मलाइका अरोड़ा को कई बार निशाने पर भी लिया गया था। राखी सावंत ने भी मलाइका पर वार करते हुए कहा था कि क्योंकि मलाइका सलमान खान से कनेक्टेड हैं इसलिए उन्हें आइटम गर्ल नही कहा जाता है। हालांकि राखी के इस बयान पर मलाइका ने भी उनपर पलटवार करते हुए बड़ी बात कही थी।
मलाइका अरोड़ा ने दिया था मुंहतोड़ जवाब :-
साल 2008 में दिए गए अपने एक इंटरव्यू में मलाइका अरोड़ा ने कहा था, ‘अगर ऐसी बात है तो मुझे तो सलमान खान की हर फिल्म में होना चाहिए। जो भी गाने वो करते हैं, उसमें मेरा स्पेशल अपियरेंस होना चाहिए। उन्होंने मुझे नहीं बनाया है, मैं एक सेल्फ मेड महिला हूं।’ बता दें कि मलाइका अरोड़ा ने सलमान खान की ‘दबंग’ और ‘दबंग 2’ दोनों ही फिल्मों में स्पेशल सॉन्ग किया था।