Jaya Bachchan on Aishwarya Rai Bachchan: बॉलीवुड इंडस्ट्री में बच्चन परिवार को हाई लेवल फैमली माना जाता है। बच्चन परिवार का हर सदस्य किसी न किसी कारण से हमेशा चर्चाओं में बना रहता है और इसके पीछे की वजह यह है कि बच्चन परिवार का हर सदस्य बॉलीवुड गलियारे में अपनी एक अलग पहचान रखता है। खास बात यह है कि सभी ने अपनी यह पहचान अपनी मेहनत के दम पर खड़ी की है। ऐसे में बच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्या राय बच्चन की बात करे, तो बता दे कि ऐश्वर्या राय बच्चन बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे महंगी और टॉप अदाकाराओं में से एक है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐश्वर्या राय बच्चन कैसी बहू है? बता दे इसका खुलासा खुद जया बच्चन कर चुकी है।
कैसी बहू है एश्वर्या राय बच्चन?
ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन ने अप्रैल 2007 में शादी की थी। शादी के बाद से ही हर कोई यह जानने को हमेशा बेताब रहता है कि ऐश्वर्या राय बच्चन कैसी बहू है? अपने ससुर अमिताभ बच्चन और अपनी सास जया बच्चन के साथ ऐश्वर्या बच्चन के रिश्ते कैसे हैं? वही एक इंटरव्यू के दौरान जया बच्चन ने लोगो के इन सवालों का खुलकर जवाब दिया। जया बच्चन ने इस दौरान पहले पति अमिताभ बच्चन और बहू ऐश्वर्या राय बच्चन के रिश्ते के बारे में बताया और साथ ही ऐश्वर्या के साथ परिवार के बाकी सदस्यों के बॉन्ड को लेकर भी बात की।
जया बच्चन ने खोलें ऐश्वर्या के राज (Jaya Bachchan And Aishwarya Rai)
बता दे कि जया बच्चन ने यह सारा खुलासा करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण में किया था। दरअसल जब जया बच्चन करण के शो में शामिल हुई थी, तब करण ने उनकी बहू ऐश्वर्या के बारे में कई सवाल किए थे। जया ने इस दौरान शो में ऐश्वर्या और अमिताभ के बॉन्ड पर भी बात की थी। जया ने कहा कि अमिताभ ऐश्वर्या को उनकी बेटी श्वेता बच्चन की तरह समझते हैं। वह जैसे ही ऐश्वर्या को देखते हैं, तो उन्हें लगता है कि उनकी अपनी बेटी श्वेता घर पर आई है।
उन्होंने आगे कहा- ऐश्वर्या को देखकर उनकी आंखों में चमक आ जाती है। श्वेता की शादी के बाद जो जगह खाली हो गई थी, वह ऐश्वर्या ने भर दी है। श्वेता की शादी के बाद हम इस बात को एक्सेप्ट नहीं कर पा रहे थे कि वह घर में नहीं है और अब बच्चन नहीं है। हमारे लिए यह बहुत मुश्किल था, लेकिन जब ऐश्वर्या आई तो उसने इस कमी को पूरा कर दिया। इस दौरान जया बच्चन ने ऐश्वर्या की तारीख में काफी कुछ कहा। उन्होंने कहा कि- ऐश्वर्या बहुत जल्द ही घर में परिवार के लोगों से घुलमिल गई थी। वह बहुत प्यारी है और मैं उनसे बहुत प्यार करती हूं।
वही अमिताभ बच्चन और जया की बेटी श्वेता बच्चन नंदा की बात करें तो बता दे कि श्वेता बच्चन ने साल 1997 में निखिल नंदा से शादी की थी। श्वेता और निखिल के दो बेटे हैं, जिसमें उनकी बेटी का नाम नव्या नवेली नंदा और बेटे का नाम अगस्त आनंदा है।
ये भी पढ़ें- जब जया बच्चन ने बहु ऐश्वर्या के लिए कह दी थी यह बड़ी बात- ‘मेरी पोती की नर्स हैं मिस वर्ल्ड…’