बॉलीवुड और टेलीविजन के दुनिया की मशहूर एक्ट्रेस गौहर खान आये दिन अपने बोल्ड एंड खूबसूरत तस्वीरों को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। वह अक्सर अपने पति ज़ैद दरबार के साथ अपनी खूबसूरत फोटोज और डांस वीडिओज़ को लोगों के बीच सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। जिसे दर्शक भी खूब पसंद करते हैं और जमकर अपना प्यार लुटाते हैं।
सक्सेसफुल मॉडल हैं गौहर खान :-
वही अभी हाल ही में गौहर खान अपने पति ज़ैद के साथ मॉस्को में क्वालिटी टाइम स्पेंड करके वापिस लौटी हैं। जिसकी कुछ तस्वीरें भी उन्होंने लोगों के बीच साझा की है। हालांकि काफी वक्त से फिल्मी दुनिया से दूर रहीं गौहर एक सक्सेसफुल मॉडल रह चुकी हैं और मॉडलिंग के दौरान ही उनके साथ कुछ ऐसा हुआ था जिसके कारण वह शर्म से पानी-पानी हो गई थी।
होना पड़ा था शर्मिंदगी का शिकार :-
आपकी जानकारी के लिए बतादें कि गौहर खान मॉडलिंग की दुनिया में एक बड़ा नाम हैं और वह अक्सर बड़े बड़े डिजाइनर्स के फैशन शो में उनके लिए मॉडलिंग करती हुए नजर आती हैं। हालांकि एक बार उनके साथ रैंप वॉक के दौरान ऐसा हादसा हुआ था जिसकी वजह से उन्हें बेहद शर्मिंदा होना पड़ा था।
पीछे से खुल गई थी स्कर्ट की सिलाई :-
जी हां, दरअसल गोल्डन कलर की टॉप और नीचे ब्लैक कलर की स्कर्ट पहने हुए जैसे जैसे गौहर खान आगे वॉक करती जा रही थी, उनकी स्कर्ट की सिलाई पीछे से धीरे-धीरे खुलती जा रही थी। फिर जैसे ही गौहर को इस बात का अहसास हुआ उन्होंने पीछे मुड़कर देखा की उनकी स्कर्ट पीछे से खुली हुई थी। हालांकि एक्ट्रेस इस बात से जरा भी घबराई नही और उन्होंने बेहद सूझ बूझ से इस सिचुएशन को हैंडल कर अपने वॉक को पूरा किया था।
सैफ अली खान के साथ कर चुकी हैं काम :-
बात करें गौहर खान के वर्क फ्रंट की तो हाल ही में ज़ैद दरबार के साथ उनकी म्यूजिक वीडियो ‘मैं प्यार में हूँ’ रिलीज हुई थी जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था। इसके अलावा अमेज़न मिनी टीवी पर भी उनका एक शो बीते दिनों रिलीज किया गया था जिसका नाम ‘सॉरी भाईसाहब’ है। मालूम हो कि गौहर खान ने सैफ अली खान के साथ उनके वेब सीरीज ‘तांडव’ में भी एक बेहद अहम भूमिका निभाई थी जिसे लोगों ने भरपूर प्यार दिया था।
देखें विडियो
- माधुरी दीक्षित के बेटे अरिन है बेहद हैंडसम, स्मार्टनेस में देते हैं बॉलीवुड एक्टर्स को कड़ी टक्कर - July 7, 2023
- ‘गोली चल जावेगी’ गाने पर सुनीता बेबी ने हिलाया ऐसे बदन, लोगों ने बरसाए लाखों के नोट - June 12, 2023
- सलमान खान के साथ फ़िल्म Tubelight में नजर आया ये छोटा बच्चा अब हो गया है बड़ा, तस्वीरें देख फैन्स बोले-मासूमियत ने दिल जीत लिया - May 26, 2023