फ़िल्म शोले में ‘गब्बर’ के अपने आइकोनिक किरदार से लोगों के दिलों में बसने वाले अमजद खान को लोग खूब याद करते हैं। भले ही अमजद खान हमारे बीच ना हो मगर लोग आज भी उन्हें बेहद पसंद करते हैं। वैसे तो अमजद खान ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है मगर उनके गब्बर के किरदार को लोगों द्वारा खूब याद किया जाता है जिसमें उनके साथ इस फ़िल्म में धर्मेन्द्र, अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी, संजीव कुमार जैसे स्टार्स थे। वही अपने एक इंटरव्यू के दौरान अमिताभ बच्चन ने दिवंगत अभिनेता अमजद खान के बारे में बात करते हुए बताया था कि कैसे एक बार उनका खतरनाक एक्सीडेंट हुआ था और फिर बिग बी को उनके मेडिकल पेपर पर साइन करना पड़ा था।
अमजद खान के कार का हुआ था भयानक एक्सीडेंट :-

वैसे आपको बतादें कि फ़िल्म शोले के अलावा अमिताभ और अमजद खान ने एक साथ लगभग दो दर्जन से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है जिनमे ‘गंगा की सौगंध’, ‘कालिया’, ‘सत्ते पे सत्ता’, ‘लावारिश’, ‘मुकद्दर का सिकंदर’, ‘याराना’, ‘नसीब’ और मिस्टर नटवरलाल जैसे नाम शामिल हैं। वही साल 2016 में फिल्मफेयर को दिए गए अपने एक इंटरव्यू के दौरान बिग बी ने बताया था कि जब साल 1979 में उन्होंने और अमजद ने ‘द ग्रेट गैम्बलर’ नाम की मूवी की शूटिंग गोवा में शुरू की थी। तभी मुंबई से अपने परिवार के साथ गोवा जाते वक्त अमजद खान की कार का एक खतरनाक एक्सीडेंट हो गया था। जिसके बाद घायल अवस्था मे ही अमजद ने अपनी पत्नी और दो बच्चों को पंजि के एक अस्पताल में भर्ती करवाया था। हालांकि इसके बाद वह कोमा में चले गए थे और उनके फेफड़े और रिब्स को गंभीर नुकसान भी पहुंचा था।
बेहद गंभीर हालत में थे अमजद :-

अमिताभ ने उस एक्सीडेंट के बारे में बात करते हुए कहा कि फ़िल्म की शूटिंग के लिए वह पहले ही गोवा पहुंच चुके थे। ऐसे में जब उन्हें इस दुर्घटना के बारे में खबर मिली, तो वह फौरन अमजद खान से मिलने अस्पताल चले गए जहां उन्हें पता चला कि अमजद की स्तिथि बेहद गंभीर हैं। वह बेहोस थे और उन्हें सांस लेने में भी काफी तकलीफ हो रही थी। उनकी उस हालात को देखते हुए डॉक्टरों ने सर्जरी की जरूरत बताई थी और कहा था कि वह मुंबई ले जाने के हालत में नही है। हालांकि तब तक उनके परिवार वालों को मुंबई भेज दिया गया था।
दुर्घटना के बाद बेहद करीब आ गए थे अमजद खान और अमिताभ बच्चन :-

अमिताभ ने आगे बताया कि अमजद के मेडिकल पेपर्स को उस दौरान कोई साइन करने के लिए तैयार नही था। जिसके बाद उन्होंने इस बात की जिम्मेदारी ली और उन पेपर्स पर साइन कर दिया। बिग बी ने बताया कि उन पेपर्स में जिक्र था कि ऑपरेशन के दौरान होने वाली किसी भी अप्रिय बात के लिए चिकित्सक जिम्मेदार नहीं होंगे। इसे पढ़ने के बाद जब किसी प्रोडक्शन हाउस ने उन पेपर्स पर साइन करने की जिम्मेदारी नही ली तो फिर बिग बी ने उसपर साइन किया। बिग बी ने आगे बताया कि पेपर्स पर साइन करने से पहले उन्होंने अमजद के परिवार वालों से सहमति ली थी और फिर उनपर साइन किया था। फिर सर्जरी सफल होने के बाद उन्होंने अमजद को मुंबई भेजने के लिए चार्टर प्लेन की व्यवस्था भी करवाई थी। अमिताभ बच्चन ने बताया कि इस दुर्घटना के बाद वह दोनों बहुत करीब आ गए थे।
अमजद खान का दुनिया से यूँ चले जाना अमिताभ के लिए बहुत बड़ा नुक्सान था :-

वही अमजद खान के ठीक होने के कुछ समय बाद अमिताभ बच्चन को भी फिल्म ‘कुली’ की शूटिंग के दौरान गंभीर चोट आ गई थीं और उनकी स्तिथि भी बेहद गंभीर थी। ऐसे में अमजद खान ने अमिताभ का बेहद साथ दिया था। इस बात का खुलासा भी खुद अमिताभ बच्चन ने अपने उसी इंटरव्यू में किया था। बिग बी ने बताया कि दोनों अक्सर अपने एक्सीडेंट की स्थिति में समानता को लेकर मजाक करते और हंसते थे। अमिताभ ने आगे बताया कि जब साल 1992 में 27 जुलाई को उन्हें फोन आया कि अमजद खान गुजर गए है तो उन्हें यकीन नही हुआ था। बिग बी ने बताया कि उन्हें विश्वास ही नही हो रहा था कि अमजद अब उनके बीच नही हैं। उन्होंने कहा कि उस दिन एक बड़ी सम्पत्ति और एक महान फ्रेंड का उन्हें नुकसान हुआ था।