सलमान खान के प्यार में पागल थी एश्वर्या राय, खुलेआम कहा था- सलमान को ‘सबसे सेक्सी आदमी’, देखें Video

बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर लव स्टोरीओं में सलमान खान और ऐश्वर्या राय की लव स्टोरी (Salman Khan And Aishwarya Rai Love Story) भी शामिल है। यह बात हर कोई जानता है कि सलमान और ऐश्वर्या (Salman Khan And Aishwarya Rai) एक दौर में एक-दूसरे से बेइंतहा प्यार करते थे। वहीं जब दोनों निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म हम दिल दे चुके सनम (Hum Dil De Chuke Sanam) में एक साथ नजर आए, तो फैंस की नज़रे इस जोड़ी पर टिक गई। हालांकि यह बात अलग है कि इस फिल्म के बाद उन्हें कभी भी फिल्म में एक साथ नहीं देखा गया।

Salman Khan And Aishwarya Rai

सलमान और एश्वर्या की लव स्टोरी

दोनों की लव स्टोरी जहां फैंस के बीच इस फिल्म के बाद चर्चा का विषय थी, तो वही दोनों एक साथ फिर कभी नजर नहीं आए। सलमान और ऐश्वर्या की लव स्टोरी किसी फिल्मी रोमांस, एक्शन फिल्म से कम नहीं है। बस बात अलग है कि यह रियल लाइफ की कहानी है। हम दिल दे चुके सनम के सेट पर दोनों के प्यार की शुरुआत हुई, लेकिन शायद दो-तीन सालों के अंदर ही लव स्टोरी खत्म भी हो गई।

Salman Khan And Aishwarya Rai

क्यों हुआ था सलमान-एशवर्या का ब्रैकअप

ऐश्वर्या और सलमान ने एक दूसरे को 2 से 3 सालों तक डेट किया था। कहा जाता है कि दोनों की शादी की खबरें भी सामने आई थी, लेकिन अचानक से कुछ ऐसा हुआ कि दोनों ने एक दूसरे से अलग होने का फैसला कर लिया। दरअसल उन दिनों ऐश्वर्या ने सलमान पर मारपीट करने के आरोप लगाए थे ,जिसकी वजह से दोनों का ब्रेकअप भी हुआ। इसके बाद दोनों एक साथ ना ही किसी फिल्म में नजर आए और ना ही दोनों को कभी किसी इवेंट में साथ दिखें।

Salman Khan And Aishwarya Rai

आखिर क्यो शादी नहीं कर रहे सलमान खान

56 साल के सलमान खान ने अब तक शादी नहीं की है। कहा जाता है कि सलमान को बस ऐश्वर्या से ही प्यार हुआ था, अब उनका दिल किसी पर नहीं नहीं टिकता… इंडस्ट्री में सलमान खान का नाम अब तक कई एक्ट्रेस के साथ जुड़ा, लेकिन किसी को लेकर भी सलमान ने कभी ऑफिशल स्टेटमेंट नहीं किया।

Salman Khan And Aishwarya Rai

जब सिमी के चैट शो में पहुंची एश्वर्या

सिमी ग्रेवाल के मशहूर चैट शो में साल 1999 के एक एपिसोड में ऐश्वर्या राय पहुंची थी, जहां उन्होंने अपने दिल की बात शो के जरिए सामने रख दी थी। इस दौरान ऐश्वर्या ने अपने कैरियर और फिल्म को लेकर काफी बात की। वहीं शो के दौरान बातों ही बातों में सिमी ग्रेवाल ने ऐश्वर्या से एक बेहद बड़ा सवाल पूछा। उन्होंने कहा- ऐश्वर्या आपके अनुसार इंडस्ट्री में सबसे सेक्सिएस्ट और शानदार आदमी कौन है?

सलमान को ऐश्वर्या ने बताया इडस्ट्री का सबसे सैक्सी मैन

सिमी के सवाल के जवाब में ऐश्वर्या राय ने कुछ देर सोचते हुए कहा- क्या सेक्सिएस्ट शब्द को चार्मिंग में शब्द में बदल सकते हैं… जिस पर सिमी ने कहा- नहीं… इसी शब्द के लिए उस इंसान का नाम बताएं…। इस पर शर्माते हुए ऐश्वर्या ने सलमान खान का नाम लिया। उन्होंने कहा अगर हम लुक्स के आधार पर बात करें तो सलमान खान…।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।