Line On Road: क्यों बनाई जाती है सड़कों पर पीली-सफेद लाइने? बेहद रोमांचक है इसको बनाने की वजह

Line On Road: सड़क पर चलते हुए आपने देखा होगा कि उसे पर कई सारी लाइन बनाई गई होती है। सड़क पर पुलिया सफेद लाइन तो आपने जरूर देखा होगा। कभी-कभी यह लाइन एक सीध में होती है तो कभी-कभी टुकड़ों में होती है। आप सोच रहे होंगे कि यह लाइन है सड़क को दो हिस्सों में बांटने के लिए बनाई जाती है तो आप बिल्कुल सही सोच रहे हैं।लेकिन इसे सिर्फ सड़क को दो हिस्सों में बांटने के लिए नहीं बनाया जाता है बल्कि इसका मायने कुछ और भी होता है।

Line On Road: सड़क पर इस वजह से बनाई जाती है सफेद लाइन

सड़क पर बनी इन सफेद रंग की लाइनों का मतलब होता है कि आप जिस लाइन में चल रहे हैं उसमें ही चलिए। आपको दूसरे लाइन में जाने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। वहीं सड़क पर टूटी सफेद लाइनों का मतलब यह होता है कि आप लेने बदल सकते हैं लेकिन आपको सावधानी बरतनी होगी और दूसरी गाड़ियों को टर्न इंडिकेटर देकर इशारा करना होगा।

सड़क पर पीली लाइन का मतलब

आप अगर सड़क पर सीधी पीली लाइन देख रहे हैं तो समझ लीजिए आप दूसरी गाड़ियों को ओवरटेक कर सकते हैं। लेकिन आप पीली लाइन के उसे पर नहीं जा सकते हैं। हालांकि अलग-अलग राज्यों में इसका अलग-अलग मतलब होता है।

सड़क पर बनी दो सीधी पीली लाइनों का मतलब

सड़क पर दो सीधी पीली लाइनों का मतलब होता है कि आप जिस लेन में है इसपर चलिए लाइन पार कर उस पार नहीं चाहिए। वहीं अगर आपको सड़क पर पीली लाइन दिखे लेकिन टुकड़ों में दिखे तो समझ लीजिए आपको टूटी हुई पहली लाइन के ऊपर से गुजरने की अनुमति नहीं है और अगर आप इस पर से गुजरते हैं तो सावधानी बरतने की जरूरत है।

whatsapp channel

google news

 

Also Read: महिला या पुरुष मे कौन होता है ज्यादा गर्म, किसके शरीर मे होती है ज्यादा गर्मी; जाने

कभी-कभी आपने देखा होगा कि सड़क के बीचों बीच एक सीधी पीली लाइन और एक टुकड़े में बंटी पिली लाइन होती है। इसका मतलब यह होता है कि अगर आप टूटी पीली लाइन की तरफ गाड़ी चला रहे हैं तो ओवरटेक कर सकते हैं लेकिन अगर आप सीधी पीली लाइन के तरफ है तो आपको ओवरटेक करने की अनुमति नहीं है।

Share on