फोन में है अगर यह ऐप तो 2 मिनट में मिलेगी एयरपोर्ट में एंट्री, नहीं होगी कोई परेशानी

DIGI YATRA: आप अगर हवाई जहाज से सफर करते हैं और एयरपोर्ट पर चेकिंग बोर्डिंग की लंबी लाइन से परेशान हो गए हैं तो डीजी यात्रा के जरिये इन परेशानियों से छुटकारा पा सकते हैं. एयरपोर्ट पर बस आपको अपना चेहरा स्कैन करना होगा और इसके बाद टर्मिनल के अंदर एंट्री मिल जाएगी. ना बोर्डिंग पास और ना ही आधार कार्ड और अन्य कागजात दिखाने की जरूरत होगी.

जानिए क्या है डिजी यात्रा(DIGI YATRA)

डीजी यात्रा सुविधा एक तरह का फैसियल रिकॉग्निशन सिस्टम है और पूरी तरह से पेपर लेस व्यवस्था है.आपको एयरपोर्ट पर एंट्री सिक्योरिटी चेक एयरक्राफ्ट में बोर्डिंग या लगेज ड्राफ के समय सिर्फ अपना चेहरा दिखाना होता है. किसी भी तरह के फिजिकल बोर्डिंग पास और दूसरे कागज की जरूरत नहीं होती है.

डीजी यात्रा (DIGI YATRA) के लिए चार चीज़ हैं जरूरी

  • नाम
  • ईमेल आईडी
  • मोबाइल नंबर
  • पहचान पत्र

जानिए कैसे करना है पंजीकरण

डीजी यात्रा में खुद को रजिस्टर करना बहुत ही आसान होता है. आप प्ले स्टोर से यह एप्लीकेशन डाउनलोड कर ले. इस एप्लीकेशन में मोबाइल नंबर और ओटीपी के जरिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इसके बाद आप डिजिलॉकर या ऑफलाइन मोड में अपना पहचान पत्र अपलोड कर सकते हैं. फिर आपको आइडेंटिटी प्रोफाइलिंग के बाद आपको एक सेल्फी अपलोड करना होगा और इसके बाद आपके डीजी यात्रा आईडी बन जाएगी.

पहली बार एयरपोर्ट पर करना होगा यह काम

अगर आप बिजी यात्रा पर रजिस्ट्रेशन के बाद पहली बार ट्रेवल कर रहे हैं तो अपनी आईडी वेरीफाई करवाने के लिए है हवाई अड्डे पर डीजी यात्रा पंजीकरण कियोस्क पर जाना होगा. अगर आपने आईडी प्रूफ के तौर पर आधार दिया है तो वेरीफिकेशन ऑनलाइन होगा.अन्य ID के मामले में सीआईएसएफ मैन्युअल वेरीफिकेशन करेगा. एक बार आईडी वेरीफाई हो जाने के बाद आपकी फोटो और डाटा डीजी यात्रा सिस्टम में जुड़ जाएगी.

whatsapp channel

google news

 

जानिए कैसे बिना कागज के मिलेगी एयरपोर्ट पर एंट्री

जिन एयरपोर्ट पर डीजी यात्रा सुविधा की शुरुआत हुई है वहां डीजी यात्रा पैसेंजर के लिए अलग से गेट बनाया गया है. इस गेट पर आपको अपना बोर्डिंग पास या ई टिकट स्कैन करना होगा. बार कोड /QR कोड को स्कैन करने पर सिस्टम यात्री विवरण और उड़ान विवरण को वेरीफाई करेगा. डीजी यात्रा आईडी फेस रिकॉग्निशन द्वारा पहचान सत्यापित करेगी और सत्यापन सत्यापित होने के बाद आपको आसानी से एंट्री मिलेगी.

जाने किन एयरपोर्ट पर मिलती है यह सुविधा

यह सुविधा आपको दिल्ली, बनारसी, बेंगलुरु, पुणे, हैदराबाद, विजयवाड़ा, मुंबई, कोच्चि, अहमदाबाद, लखनऊ, जयपुर, गुवाहाटी और चेन्नई एयरपोर्ट पर मिलेगी. इस साल मार्च में देश के 14 और एयरपोर्ट पर इसको शुरू करने की तैयारी की जा रही है.

डिजी यात्रा के फायदे(DIGI YATRA)

  • बोर्डिंग पास, टिकट के प्रिंट और संभालने के झंझट से मुक्ति
  • सिक्योरिटी, बोर्डिंग की कतार और भीड़भाड़ से छुटकारा
  • डिजी यात्रा सिस्टम यात्री को पीएनआर के साथ मैप करेगा. इससे हर सिक्योरिटी चेक पर केवल वास्तविक यात्री को ही प्रवेश मिलेगा.
  • एयरपोर्ट के पास यात्रियों की रियल टाइम जानकारी होगी और संसाधन नियोजन बेहतर हो जाएगा.
  • एयरपोर्ट पर यात्रियों की स्थिति जानने से एयरलाइंस को फायदा होगा.
Share on