बाइक से भी सस्ता हुआ प्लेन का सफर, यह एयरलाइन्स मात्र 100 रुपए मे दे रही हवाई यात्रा का मौका, जल्दी करे बुक

Lowest Air Fare: हवाई यात्रा का सपना देखने वालों के लिए यह खबर बेहद खास है. आप ₹100 में हवाई यात्रा का आनंद ले सकते हैं. आपको इन बातों पर भरोसा नहीं होगा लेकिन यह बिल्कुल सच है. Alliance Air के द्वारा यह ऑफर पेश किया गया है. यहां ₹100 की शुरुआती कीमत से आपको प्लेन का टिकट मिलेगा. आईए जानते हैं इस शानदार ऑफर के बारे में.

तुरंत बुक करें एयर टिकट(Lowest Air Fare)

Alliance Air के सस्ते टिकट विभिन्न वेबसाइट पर उपलब्ध है और इसकी शुरुआती कीमत मात्र ₹100 है. इसके अलावा आपको यह टिकट महीनो बाद के बुक नहीं करने हैं. यदि आप एक-दो दिन बाद भी उड़ान भरने का मन बना रहे हैं तो सस्ते टिकट का फायदा उठा सकते हैं. मीडिया ने जब इस पर रिसर्च किया तो पाया किसी लॉन्ग से गुवाहाटी के टिकट सिर्फ ₹100 में उपलब्ध होंगे.

इन दोनों शहरों के बीच की दूरी 90 किलोमीटर है यदि आप इस खूबसूरत पहाड़ी रास्ते से अपनी बाइक लेकर निकलेंगे तो इससे ज्यादा खर्च कर बैठेंगे.लेकिन इस एयरलाइन से शेयर करने पर आपको खर्चा बेहद काम आएगा और आपको किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी.

कई वेबसाइट पर ₹400 से कम में मिल रहा है टिकट

जांच में पाया गया की विभिन्न शहरों के बीच अलायंस एयर के टिकट यात्रा की वेबसाइट पर ₹400 में उपलब्ध है. लेकिन इसमें ₹300 का डिस्काउंट दिया जा रहा है तो यह सिर्फ ₹100 का हो जाता है. एलाइंस एयर की वेबसाइट पर यही टिकट ₹400 में उपलब्ध है. Goibibo की वेबसाइट पर यही टिकट ₹400 में उपलब्ध है और हैप्पी फेयर्स वेबसाइट पर 280 रुपए में टिकट उपलब्ध है.

whatsapp channel

google news

 

Also Read: ऑटो-बाइक से भी सस्ती है यह कैब सर्विस, प्रति किलोमीटर के हिसाब से लगता है ₹5 किराया

जानिए क्या करती है अलाइंस एयर

एलाइंस एयर एआई असेस्ट होल्डिंग लिमिटेड( AIAHL) के पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी है. इसे भारत सरकार ने एयर इंडिया लिमिटेड के विनिवेश के बाद बनाया था. इस केंद्र सरकार की रीजनल कनेक्टिविटी टीम के अंतर्गत देश के छोटे शहरों को जोड़ने के उद्देश्य से बनाया गया था. यह लगभग 75 जगह पर उड़ान भरती है. यह देश में दिल्ली मुंबई कोलकाता हैदराबाद और बेंगलुरु से रीजनल सेवाएं देती है.

Share on