फिल्मों में कलाकारों द्वारा इस्तेमाल किये गए कपड़ों का क्या होता है हाल, जानिये यहां

बॉलीवुड सितारों के स्टाइल के अलावा लोग उनके फिल्मों में पहने जाने वाले ड्रेसेस को भी खूब पसंद करते हैं। अक्सर इन सितारों द्वारा फिल्मों में पहने जाने वाले कपड़े नया ट्रेंड बन जाते हैं और लोग उसे पागलों की तरह फॉलो करते हैं। वैसे तो सफल मूवीज में स्टार्स की पहनी ड्रेसेज के डिजाइन बाजार में अच्छे दामों में बेचे जाते हैं। हालांकि हर बार ऐसा नही होता।

मुख्य कलाकारों के अलावा अन्य कलाकार भी अलग अलग ड्रेसेस में नजर आते हैं। यही नही कुछ फिल्मों के गानों में सैकड़ों की संख्या में सहायक डांसर्स होते हैं जो गाने की थीम के मुताबिक अलग-अलग ड्रेसेज में दिखाई देते हैं। ऐसे में क्या कभी आपने सोचा है कि फिल्मों के पूरे होने के बाद इतने सारे ड्रेसेज का क्या होता है। क्या उन्हें फेंक दिया जाता है या फिर किसी और फिल्म्स के लिए उन्हें रियूज किया जाता है। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि आखिरकार उन कपड़ों को किस काम में लाया जाता है।

कपड़ों को रीयूज़ कर किया जाता है इस्तेमाल :-

फिल्मों में कलाकारों द्वारा इस्तेमाल किये गए कपड़ों का क्या होता है हाल, जानिये यहां

ये तो सभी जानते हैं कि फिल्मों में मुख्य किरदारों को बेहद आकर्षिक बनाने के लिए प्रोडक्शन हाउस उनके कपड़ों पर खूब पैसा खर्च करती हैं। हालांकि इस लिस्ट में मुख्य कलाकारों के अलावा अन्य कलाकार के कपड़े भी शामिल होते हैं। इसके बाद जब फिल्म पूरी हो जाती है तो उन कपड़ों को एक बक्से में संभालकर रख दिया जाता है ताकि बाद में उन कपड़ों को किसी और फ़िल्म में यूज़ किया सके। उन कपड़ों को या तो किसी छोटे किरदारों या डांसर्स को पहनाया जाता है नही तो फिर उन कपड़ों के डिज़ाइन में फेर बदल कर उन्हें वापिस इस्तेमाल किया जाता है।

रीयूज़ करने से पहले किया जाता है डिज़ाइन में बदलाव :-

फिल्मों में कलाकारों द्वारा इस्तेमाल किये गए कपड़ों का क्या होता है हाल, जानिये यहां

अपने एक इंटरव्यू में डिज़ाइनर अक्षय त्यागी ने बताया था कि जो कपड़े एक बार किसी फिल्म में यूज़ किये जाते हैं उन्हें वापिस किसी मुख्य किरदारों को ना पहनाकर उन लोगों को पहनाई जाती है जो भीड़ का हिस्सा हो। कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर अक्षय त्यागी ने आगे बताया कि ‘कजरा रे’ गाने में जो कपड़े ऐश्वर्या ने पहने थे उन्हें वापिस फ़िल्म ‘बैंड बाजा बारात’ में बैकग्राउण्ड डांसर्स को पहनाया गया था। लेकिन फिर भी उन्हें पहचानना बेहद मुश्किल है क्योंकि उन कपड़ों को वापिस इस्तेमाल करने से पहले उनके डिज़ाइन में काफी बदलाव किया गया था।

बक्से में संभालकर रखे जाते है कपड़े :-

फिल्मों में कलाकारों द्वारा इस्तेमाल किये गए कपड़ों का क्या होता है हाल, जानिये यहां

अक्षय त्यागी ने आगे अपने इंटरव्यू में बताया कि जब फ़िल्म की शूटिंग पूरी हो जाती है तो उसमें सारे इस्तेमाल किये गए कपड़ों को एक बड़े बक्से में रख दिया जाता है। फिर उनपर फ़िल्म का नाम लिखकर उन्हें स्टूडियों भेज दिया जाता है ताकि उनका वापिस इस्तेमाल किया जा सके। जैसे कि फ़िल्म रेस में इस्तेमाल हुए कपड़ों को रेस 3 में बदलकर इस्तेमाल किया गया था ताकि खर्चा बच सकें। ठीक ऐसा ही हुआ था “बैंग बैंग” मूवी के दौरान। इस फ़िल्म में एक्शन सीन के दौरान जितने कपड़े काम में आये उन सारों को अन्य मूवीज में उपयोग किया गया ताकि बड़ा खर्चा बच सके।

नीलामी में बेचे जाते है कपड़े :-

फिल्मों में कलाकारों द्वारा इस्तेमाल किये गए कपड़ों का क्या होता है हाल, जानिये यहां


यही नही कई बार तो मूवीज में यूज़ किये गए कपड़ों की बोली भी लगाई जाती है ताकि उनसे मिलने वाली राशि को जन कल्याण के लिए इस्तेमाल किया जाए। फ़िल्म “मुझसे शादी करोगे” में गाने ‘जीने के हैं चार दिन’ में सलमान खान ने जो टॉवल यूज किया था, उसे नीलामी में 1.42 लाख रुपए में बेचा गया था। यही नही फ़िल्म ‘रोबोट’ में ऐश्वर्या और रजनीकांत ने जितने कपड़े पहने थे उन्हें भी नीलामी में बेचा गया था और उनसे मिलने वाली राशि को अच्छे कामों में लगाया गया था।

सितारें भी ले जाते हैं अपने घर :-

फिल्मों में कलाकारों द्वारा इस्तेमाल किये गए कपड़ों का क्या होता है हाल, जानिये यहां

कई बार तो ऐसा होता है कि फिल्मों में सितारों द्वारा निभाए गए किरदार उनके लिए इतने यादगार बन जाते हैं कि वो इजाजत लेकर उनमें पहने गए कपड़ों को अपने घर लेकर चले जाते हैं। अक्षय त्यागी ने बताया था कि कई बार ऐसा होता है जब स्टार्स अपनी इच्छा जाहिर करते हैं तो उन्हें कपड़ों को घर ले जाने की इजाजत दे दी जाती हैं।

फिल्मों में कलाकारों द्वारा इस्तेमाल किये गए कपड़ों का क्या होता है हाल, जानिये यहां

इसका सीधा उदाहरण बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण हैं जिन्होंने ‘ये जवानी है दिवानी’ में अपने द्वारा निभाये गए किरदार की एक निशानी अपने पास रखी हैं। दरअसल इस फ़िल्म में दीपिका ने नैना का किरदार निभाया था जो चश्मा पहनती हैं। तो बस एक्ट्रेस ने उस चश्मे को याद के रूप में अपने पास रख लिया।

ऋषि कपूर के पास था स्वेटर्स का कलेक्शन :-

फिल्मों में कलाकारों द्वारा इस्तेमाल किये गए कपड़ों का क्या होता है हाल, जानिये यहां

सिर्फ दीपिका ही नही बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर के बारे में कहा जाता है कि वह जिस भी मूवीज में स्वेटर पहनते थे, वे उनको घर ले जाते थे। स्वेटर का उनका कलेक्शन काफी बड़ा था। इसके अलावा कई बार ऐसा भी होता है जब अक्सर मूवीज के लिए बनने वाले महंगे और भारी भरकम ड्रेसेज को डिजाइनर अपने पास रखना पसंद करते हैं। तभी तो फ़िल्म बॉम्बे वेलवेट में अनुष्का शर्मा द्वारा पहना गया 35 किलों के गाउन को डिज़ाइनर ने याद के तौर पर अपने घर पर रखा है।

Leave a Comment