Avrodh Season 2: नोटबंदी में सारे राज खोल रही है ये वेब सीरीज? पर्दे के पीछे किसने क्या किया देखें

साल 2016… 8 नवंबर रात 8:00 बजे… देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने एक ऐसी घोषणा की, जिसने पूरे देश को हिलाकर रख दिया। देश का कोई भी ऐसा घर नहीं बचा जो इन सब से बचा हो… साल 2016 की इसी नोटबंदी (Demonetization) की कहानी पर आधारित एक वेब सीरीज (Web Series On Demonetization) बनी है, जिसमें दिखाया गया है कि क्यों 500 और 1000 के नोटों के चलन को अचानक से बंद किया गया? इसके पीछे क्या कारण था? यह फैसला क्यों लिया गया? आपके इन्हीं सवालों के जवाब वेब सीरीज अवरोध (Avrodh Season 2) के पहले और दूसरे सीजन दिया गया है। बता दें अवरोध के पहले सीजन को भी दर्शकों ने काफी पसंद किया था और दूसरा सीजन भी काफी सुर्खियां बटोर रहा है।

Avrodh Season 2

नोटबंदी पर आधारित है अवरोध सीजन 2

इस वेब सीरीज में पाकिस्तान द्वारा भारत के विरुद्ध छेड़े गए युद्ध को कैसे सीज किया गया है ये दिखाया गया है। पड़ोसी देश पाकिस्तान हमेशा से न सिर्फ भारत को सीमा समेत आतंकियों के विरुद्ध युद्ध में धकेलने की तैयारी करने में लगा रहता है, बल्कि साथ ही इस तरह से यह अर्थव्यवस्था को भी दीमक लगाना चाहता है, इस पूरी कहानी को दिखाया गया है।

पाकिस्तान की सोच में नोटबंदी ने लगाई सेंध

अवरोध सीरीज के दूसरे सीजन में कई दिलचस्प पहलुओं को दिखाया गया है, जिनमें पाकिस्तानी सेना और खुफिया एजेंसी आईएसआई किस तरह भारतीय बाजार को नकली नोटों से भरने में किस तरह जुटी हुई है और भारतीय अर्थव्यवस्था को किस तरह से खोखला करने की कवायद में लगी है। इन सभी पहलुओं को दिखाया गया है। पाकिस्तान भारत में अलगाववादी ताकतों को बढ़ाने के लिए पानी की तरह पैसा बहा रहा है। इस वेब सीरीज के कहानी में दिखाया गया है कि एक पाकिस्तानी उद्योगपति एहसान जो कि वहां के प्रमुख जनरल अजीज के साथ मिलकर भारत में आतंक का नेटवर्क फैला रहे हैं।

Avrodh Season 2

‘अवरोध’ खोल रहा आतंकी सोच की पोल

इस वेब सीरीज में दिखाया गया है कि पाकिस्तान आतंकियों का मानना है कि सिर्फ हमले से बात नहीं बनेगी, बल्कि भारत की इकोनामी को तोड़ना होगा। भारत की इकनॉमी के घुटनों को कमजोर करना होगा। वह इन्हीं सोच के साथ भारत को कमजोर बनाने में जुटा हुआ है। भारत में एनजीओ चलाने वाली परवीना शहनाज उनकी मदद करती वेब सीरीज में नजर आ रही है। इस योजना के साथ 25 हवाई जहाजों समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में विस्फोट की तैयारी किस तरह आतंकी करते हैं इस पहलू को भी दिखाया गया है।

100 किलो औरडीएक्स की क्या है कहानी

साथ ही वेब सीरीज में देश के कई शहरों में करीबन 100 किलो आरडीएक्स पहुंचाने के तरीके को भी दिखाया गया है। साथ ही किस तरह यह अपनी जालसाजी को कामयाब करने के लिए करोड़ों रुपए बहाते हैं, इस पहलू को भी दिखाया गया है। भारत के नोटबंदी फैसले ने इसी तरह की सभी गतिविधियों को नकाम करने में अहम भूमिका निभाई है।

Avrodh Season 2

अवरोध वेब सीरीज एक थीलर वेब सीरीज है। इस वेब सीरीज के 9 एपिसोड ने नोटबंदी की पूरी कहानी को आपस में जोड़े रखा है। इसके जरिए देश के धमाके के खतरे को काले धन ने किस तरीके से नाकाम किया, इस सभी पहलुओं को दिखाया गया है। इस कहानी में प्रधानमंत्री आतंकियों को मिलने वाली विदेशी आर्थिक मदद और अर्थव्यवस्था को जाली नोटों के जरिए घुटने पर लाने की जालसाजी को नोटबंदी किस तरह से तोड़ते है इसे दिखाया गया है।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।