सिल्वर स्क्रीन से परे इन दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Web Series) पर वेब सीरीज खासा चर्चा में है। ऐसे में ओटीटी के प्लेटफार्म की बोल्ड वेब सीरीज (Bold Web Series On OTT0 का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है और इसका कारण ये है कि लोग इसे पसंद कर रहे हैं। इन बोल्ड वेब सीरीज के पॉपुलर होने के साथ ही इनमें नजर आने वाली कविता भाभी (Kavita Bhabhi), लोलिता भाभी (Lolita Bhabhi) और सपना भाभी (Sapna Bhabhi) भी लगातार पापुलैरिटी बटोर रही है। आइये इन बोल्ड वेब सीरीज में भाभी का किरदार निभाने वाली इन एक्ट्रेस के बारे में बताते हैं।
कौन है कविता भाभी
कविता भाभी का असली नाम कविता राधेश्याम है। उल्लू एप की कविता भाभी वेब सीरीज में नजर आई यह लीड अदाकारा एक शादीशुदा औरत का किरदार निभाती नजर आई थी, जिसके कई मर्दों से संबंध होते है। कविता भाभी अब तक तीन वेब सीरीज में काम कर चुकी है। यह तीनों वेब सीरीज एक ही किरदार के आगे पीछे घूमती है। तीनों में कविता राधेश्याम मुख्य भूमिका में नजर आई हैं। अब लोग इन्हें इनके नाम से ज्यादा कविता भाभी के नाम से जानते हैं।
कौन है सपना भाभी
सपना भाभी उर्फ सप्पू नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज सपना भाभी में लीड अदाकारा के तौर पर नजर आ चुकी है। इस दौरान इन्होंने अपनी वेब सीरीज में कई बोल्ड और इंटिमेट सीन दिए थे। सपना मूल रूप से गुजरात की रहने वाली है। पति से तलाक होने के बाद यह अपने बेटे के साथ मुंबई में रहने लगी। सपना अब तक बी-ग्रेड की 100 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी है।
कौन है ललिता भाभी
Kooku अब तक कई बोल्ड वेब सीरीज में नजर आ चुकी ललिता भाभी को आज लोग इसी नाम से जानते हैं। दरअसल इनकी वेब सीरीज का नाम लोलिता पीजी हाउस था, यही वजह है कि यह इनकी पहचान और उनके नाम के साथ जुड़ गया।
लोलिता अपने इस पीजी हाउस में जवान लड़कों को किराए पर रखती थी। उन्होंने अपनी इस वेब सीरीज में कई बोल्ड और इंटिमेट सीन दिए। लोलिता भाभी का असली नाम आभा पॉल है।