OTT Highest Paid Actors : बदलते एंटरटेटमेंट के दौर में आज लोग ओटीटी (OTT) पर वेब सीरीज (Web Series) देखना खासा पसंद करते हैं। इतना ही नहीं ओटीटी के इस प्लेटफॉर्म पर उन एक्टर्स का करियर भी बुलंदी के आसमान छू रहा है, जो फिल्मों की दुनिया में कुछ खासा कमाल नहीं दिखा पाई। इस लिस्ट में बॉबी देओल (Bobby Deol) से लेकर अली फजल (Ali Fazal), पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) तक का नाम शामिल है।
पंकज त्रिपाठी
पंकज त्रिपाठी अपने अभिनय के दम पर अपनी एक अलग पहचान खड़ी कर चुके हैं। पंकज त्रिपाठी बॉलीवुड इंडस्ट्री से लेकर वेब की दुनिया में एक बेहतरीन एक्टर के तौर पर गिने जाते हैं। उन्होंने अब तक जितनी भी फिल्मों और ओटीटी प्लेटफॉर्म की वेब सीरीज में काम किया है सभी सुपरहिट रही है। रिकॉर्ड के मुताबिक पंकज त्रिपाठी की सैक्रेड गेम्स 2, मिर्जापुर के दोनों सीजन दमदार कमाई कर चुके हैं। बता दे पंकज त्रिपाठी ने सैक्रेड गेम्स के दूसरे सीजन में गुरुजी का किरदार निभाने के लिए 12 करोड़ रुपए लिए थे। तो वही मिर्जापुर के कालीन भैया का किरदार निभाने के लिए वह 10 करोड रुपए चार्ज कर चुके हैं।
बॉबी देओल
आश्रम वेब सीरीज के तीनों सीजन में बॉबी देओल ने बाबा निराला का किरदार निभाया है। बॉबी देओल का करियर भले ही बड़े पर्दे पर खासा ना चमका हो, लेकिन वेब सीरीज की दुनिया में उनके अभिनय के चर्चे बुलंदियों का आसमान छू रहे हैं। इन दिनों बॉबी देवल आश्रम वेब सीरीज के तीसरे सीजन की सफलता को इंजॉय कर रहे हैं। बता दें इस वेब सीरीज के लिए उन्होंने 10 करोड रुपए चार्ज किए हैं।
सैफ अली खान
सैफ अली खान ने सीक्रेट गेम वेब सीरीज के जरिए ओटीटी प्लेटफॉर्म की दुनिया में डेब्यू किया था। इस वेब सीरीज में उनके अभिनय को हर किसी ने सराहा था। बता दे इस वेब सीरीज के लिए उन्होंने 15 करोड़ रुपए चार्ज किए थे।
राधिका आप्टे
बात अभिनय की हो तो फीमेल अदाकारा राधिका आप्टे का नाम भूल ना जरा मुश्किल है। राधिका आप्टे अपने अभिनय के लिए खासा जानी जाती है। राधिका ने सैक्रेड गेम्स वेब सीरीज में अंजली माथुर का किरदार निभाया था, जिसमें वह एक एजेंट के तौर पर नजर आई और इस वेब सीरीज के लिए उन्होंने 4 करोड़ रुपए चार्ज किए थे।
अली फजल
अली फजल मिर्जापुर वेब सीरीज में बतौर गुड्डू भैया लोगों के दिलों दिमाग पर छाए हुए हैं। गुड्डू भैया के डायलॉग से लेकर उनके अभिनय तक के लाखों लोग मुरीद है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मिर्जापुर के हर एपिसोड के लिए अली फजल ने 12 लाख रुपए फीस चार्ज की थी, जिसके मुताबिक 9 एपिसोड के लिए उन्होंने कुल 1 करोड़ रुपए लिए थे।